Lifestylerajasthanदेश-दुनिया

भीम में मेगा विधिक सेवा शिविर का भव्य आयोजन, सैकड़ों लोगों को मिला लाभ*  

*भीम में मेगा विधिक सेवा शिविर का भव्य आयोजन, सैकड़ों लोगों को मिला लाभ*

 

भीम / पुष्पा सोनी

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति, भीम द्वारा मेगा विधिक सेवा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कार्यालय पंचायत सेवा समिति, तहसील मुख्यालय और पंचायत सेवा समिति के बाहर आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों आमजन ने भाग लिया और विधिक सहायता एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

 

इस शिविर में मेडिकल स्टाफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग के कर्मचारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने इस पहल को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। शिविर का उद्देश्य आमजन को विधिक अधिकारों, लोक अदालत, सरकारी योजनाओं और निःशुल्क कानूनी सहायता की जानकारी देना था।

 

शिविर के पहले चरण में कार्यालय पंचायत सेवा समिति, भीम* में 250 से अधिक लोगों को विधिक सहायता और सरकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। लोगों को उनके अधिकारों की जानकारी देने के साथ ही निःशुल्क कानूनी सहायता, सरकारी लाभ योजनाओं और लोक अदालत की प्रक्रिया के बारे में बताया गया।

 

इसके पश्चात, तहसील मुख्यालय और पंचायत सेवा समिति के बाहर शिविर का आयोजन किया गया, जहां 150 से अधिक आमजन को डोर-स्टेप काउंसलिंग के माध्यम से कानूनी सहायता प्रदान की गई। शिविर में उपस्थित नागरिकों को जानकारीपूर्ण पैंपलेट वितरित किए गए और उन्हें विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।

 

इस मेगा शिविर के आयोजन में पारा विधिक स्वयंसेवक (PLV) श्रीमती पुष्पा सोनी की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। उन्होंने आमजन को विधिक अधिकारों और सहायता योजनाओं की जानकारी प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी सक्रिय भागीदारी से शिविर अधिक प्रभावी और सफल साबित हुआ।

Related Articles

Back to top button