ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
भाजपा महासंपर्क उपाध्यक्ष रामनरेश ग्रेवाल ने दिया कामरेड ओमप्रकाश को समर्थन
बोले, कामरेड ओमप्रकाश एक इमानदार, योग्य, शिक्षित उम्मीदवार,विधायक बनते हैं तो भिवानी शहर के विकास को चार चांद लगा देंगे:
भिवानी, 2 अक्तूबर। सीपीआईएम व कांग्रेस पार्टी के सांझा उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश के के चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय अनाज मंडी में आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के कार्यक्रम में भाजपा महासंपर्क उपाध्यक्ष रामनरेश ग्रेवाल ने भाजपा को छोड़ कर कांग्रेस का दामन थामा और कामरेड ओमप्रकाश को अपना पूर्ण समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि कामरेड ओमप्रकाश एक इमानदार, योग्य, शिक्षित उम्मीदवार है। उन्होंने कहा कि ये 36 बिरादारी के नेता हैं तथा सभी की आवाज को बुलंद करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अगर वे यहां से विधायक बनते हैं तो भिवानी शहर के विकास को चार चांद लगा देंगे।