ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा प्रत्याशी डा. अभय सिंह के स्वागत में उमडा गांव भूंगारका*

*- उत्साह से लबारेज ग्रामीणों ने गांव को किया भाजपामय*

नांगल चौधरी : नांगल चौधरी से भाजपा प्रत्याशी डा. अभय सिंह यादव आज हलके के बडे गांव भूंगारका में ग्रामीण सभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां मानों पूरा गांव उनका स्वागत करने के लिए उमड़ पड़ा। उत्साह से लबारेज युवा, बुजुर्ग और महिलाएं हाथ में भाजपा का झंडा लेकर उनका स्वागत करने सडक के दोनों तरफ कतार बना कर खड़े हो गए , वहीं गांव की गलियों में ग्रामीणों ने छत से डा. अभय सिंह यादव पर फूलों की बरसात सी कर दी। ग्रामीणों द्वारा अभूतपूर्व स्वागत करने पर स्वयं डा. अभय सिंह गदगद देखें गये। गांव की परस पर एकत्रित बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए डा. अभय सिंह ने अपने संबोधन में अपने लिए वोट की मार्मिक अपील करते हुए कहा कि जातिवाद की राजनीति वह लोग करते हैं जिनको हार का डर हो। उन्होंने कहा कि आज के युग में हर आदमी अपने नफा-नुकसान को भली-भांति समझता है, इसलिए अब लोग जातिवाद से बाहर निकल कर इलाके के विकास की सोच रखने वाले व्यक्ति को ही अपना प्रतिनिधित्व सौंपने का मन बनाए हुए है।
उन्होंने कहा कि बतौर विधायक मैने इस प्यासी धरती की प्यास बुझाने के लिए बहुत मेहनत की है तथा इस इलाके के हितों के लिए मैंने कई बार तो पार्टी लाइन से हट कर भी क्षेत्र की आवाज को बुलंद करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब तक इलाके के विकास में बाधक बने रहे लोग ही दूर बैठ कर तरह-तरह के षडयंत्र रच रहे है, लेकिन जब तक आप सब और पूरे हलके की जनता मेरे साथ है तब तक इस क्षेत्र के विकास की गति को कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आप सबका प्यार, सहयोग एवं आशीर्वाद  ऐसे ही मिलता रहा तो मैं यूं ही विकास विरोधी तत्वों की छाती पर बैठ कर मूंग दलूंगा। उन्होंने लोगों से 5 अक्टूबर को कमल के फूल वाला बटन दबा कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की भी अपील की। उन्होंने ग्रामीणों से यह भी अपील की कि वो अपने-अपने गांवों में अपने एक-एक वोट को मतदान केन्द्र तक पहुंचा कर भाजपा के पक्ष में मतदान करवाने का काम करें ताकि जो लोग षडयंत्र रच कर इलाके के विकास में बाधा बन रहे है उनकी भी आंखे खुल जाएं। श्री यादव ने कहा कि क्षेत्र की जनसमस्याओं को हल करने की उनकी प्रतिबद्धता है और क्षेत्र में रोजगार व शिक्षा को बढावा देने की योजनाओं का प्रारूप मैने पहले ही तैयार किया हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का जोश, प्यार व समर्थन आप लोग दे रहे हो उससे यह बात तो चुनाव से पहले ही साफ हो गई है कि परिणाम आपके पक्ष में आने वाला हैं।

Related Articles

Back to top button