चंडीगढ़/नई दिल्ली/अम्बाला, 28 नवंबर – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने जम्मू कश्मीर में स्कूल में तिलक लगाकर आए बच्चों को टीचर द्वारा प्रताड़ित करने के मामले में कहा कि “हमारे देश का संविधान हर आदमी को अपने धर्म की पालना करने की इजाजत देता है और ऐसे किसी को रोका नहीं जा सकता”।
श्री विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
*प्रजातंत्र में जनता के फैसले को स्वीकार करना होता है – अनिल विज*
ईवीएम को लेकर अब सभी विपक्षी पार्टियों कांग्रेस के साथ आ गई है जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कि अब इन्होंने हार को हार न मान कर जो कि प्रजातंत्र में जनता के फैसले को स्वीकार करना होता है। उन्होंने कहा कि अब ये बहाने बना रहे है कोई कहता है मेरी स्याही गिर गई थी कोई कहता है मेरी कलम टूट गई थी। इस लिए मैं पेपर नहीं दे सकता वास्तविकता तो ये है कि जनता ने इनको नकार दिया।
*केजरीवाल झूठ की मशीन गन है – विज
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी झोपड़ियां में जाकर लोगों से यह कहा था कि अगर वे लोग भाजपा को वोट देकर जिताएंगे तो उनकी झोपड़ियां गायब हो जाएगी जिस पर पलटवार करते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा ने ऐसा कभी नहीं कहा। उन्होंने केजरीवाल को झूठ की मशीन गन बताया है ये झूठ पर झूठ बोलते रहते है।
*केजरीवाल डिप्रेशन में चले गए हैं – विज*
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि पिछले 2 महीने से दिल्ली में कानून व्यवस्था ठप हो गई है जिस पर पलटवार करते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि केजरीवाल की ऐसी नकारात्मक सोच हो गई है वे डिप्रेशन में चले गए हैं जिसमें उन्हें हर चीज गलत नजर आती है और हर चीज में वे खोट देखते रहते है।
*भाजपा तो परिवार मिलन की पार्टी है भाजपा अनेकता में एकता की पार्टी है – विज*
आप नेता संजय सिंह का कहना है कि भाजपा का मतलब भारतीय झगड़ा पार्टी है जिसका जवाब देते हुए विज ने कहा कि भाजपा ने कब झगड़ा किया ये अब्रिवेशन से अपने आप बनते रहते है। उन्होंने कहा कि भाजपा तो परिवार मिलन की पार्टी है भाजपा अनेकता में एकता की पार्टी है। उन्होंने कहा कि अलग अलग तो देश को तुम बांट रहे हो कभी तुम कहते हो धर्मो में बनती, कभी तुम कहते हो जातियों में बांटो। उन्होंने कहा कि हम तो एक भारत और श्रेष्ठ भारत की बात करते है।
*डेंगू को देखते हुए अस्पताल में पूरे इंतजाम किए गए हैं – विज*
हुड्डा का कहना है कि एक तरफ डेंगू का कहर बढ़ रहा है और दूसरी तरफ सरकार लोगो की जान बचाने में असफल है जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि हुड्डा साहब को डेंगू कहा से काट गया अब तो डेंगू जा रहा है। डेंगू को देखते हुए अस्पताल में पूरे इंतजाम किए गए हैं जगह-जगह फॉकिंग करवाई जा रही है।