भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों की बदौलत प्रदेश में तीसरी बार भी होगी भाजपा की सरकार : राव विरेंद्र
भिवानी, 29 सितंबर : अपने 10 वर्षो के शासनकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने हर वर्ग का ध्यान रखा है तथा प्रत्येक वर्ग के हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करवाई है। जिनका लाभ आमजन को मिला भी है। ऐसे प्रदेश की जनता भाजपा के शासनकाल व नीतियों से काफी प्रभावित है तथा पांच अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान कर पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने का काम करेगी। यह बात सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी एवं पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राव विरेंद्र ने कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र के माध्यम से जनता से वायदा किया है कि यदि तीसरी बार भी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो हर घर गृहिणी योजना के तहत बीपीएल परिवारों को 500 रूपये में सिलेंडर मिलना जारी रहेगा। चिरायु-आयुष्मान योजना में हर परिवार को मुफ्त ईलाज पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा। 70 वर्ष से अधिक के प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से पांच लाख तक के मुफ्त ईलाज की सुविधा मिलेगी। हालांकि केंद्र भी इसकी घोषणा कर चुका है। महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रति 2100 रूपये दिए जाएंगे। आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहर बनाए जाएंगे, इनमें प्रति शहर व आसपास के गांवों के 50 हजार स्थानीय युवाओं को नौकरी दी जाएगी। दो लाख युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची सरकारी नौकरी दी जाएगी। पांच लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पर व नेशनल अप्रेंटिसशिप व प्रमोशन योजना से मासिक स्टाईपेड मिलेगा। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास, 24 फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस और सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त करेंगे। हर जिला में ओलंपिक खेलों की नर्सरी बनाएंगे। अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली हर छात्रा को स्कूटी देंगे। हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी दी जाएगी। पिछड़े समाज की जातियों के लिए पर्याप्त बजट के साथ-साथ अलग कल्याण बोर्ड बनाए जाएंगे। प्रदेश को वैश्चिक शिक्षा का केंद्र बनाकर एआई व आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी ओबीसी वर्ग के उद्यामियों की मुद्रा योजना के अतिरिक्त 25 लाख रूपये तक के ऋण की गारंटी प्रदेश सरकार उठाएगी। देश के किसी भी सरकारी कॉलेज से मैडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले ओबीसी व एससी जातियों के प्रदेश के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति दी जाएगी। दक्षिण हरियाणा में एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सरकारी पार्क विकसित किया जाएगा। केंद्र सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्निटल रेल कोरिडोर का निर्माण व नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत की जाएगी। केंद्र के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं व फरीदाबाद से गुरूग्राम के बीच इंटरसिटभ्एक्सप्रैस मेट्रो सेवा की शुरूआत होगी। डीए और पेंशनोंं को जोडऩे वाले साईंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि की जाएगी। सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी एवं पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राव विरेंद्र ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यप्रणाली से काफी प्रभावित है तथा हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार भी भाजपा की सरकार बनाने का काम करेंगे।