खेलदेश-दुनियाबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
Trending

भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, सोनीपत की देवतुल्य  जनता के आशीर्वाद व  दुआओं से आया बाहर : सुरेंद्र पंवार

सोनीपत विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पवार दो माह के बाद सोनीपत की जनता के बीच में पहुंचे। इस दौरान सेक्टर 15 स्थित निवास  स्थान पर उन्हें  आशीर्वाद देने सोनीपत के प्रत्येक वार्ड से शहरवासियों  का जनसेलाब उमड़ गया। पदयात्रा के दौरान  शहर के विभिन्न स्थानों पर 36 बिरादरी ने सुरेंद्र पवार का फूल मालाओ व  फूलों की वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया। पदयात्रा की शुरुआत सेक्टर 15 स्थित निवास स्थान, बस स्टैंड, गीता भवन चौक, सुभाष चौक, कच्चे क्वार्टर, ओल्ड डीसी रोड दिल्ली रोड कार्यालय तक पहुंची।

सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पवार ने कहा कि जिस तरह 2019 के विधानसभा चुनाव में प्रत्येक शहरवासी ने उनका साथ दिया था, इसी तरह इस विधानसभा चुनाव में भी उन्हें  भरपूर आशीर्वाद दे, वह  जीवन भर सोनीपत के प्रत्येक शहरवासी की सेवा करते रहेंगे।  उन्होंने कहा कि सोनीपत की देवतुल्य जनता के  आशीर्वाद की बदौलत ही वह  जेल से बाहर आए हैं, भगवान के घर देर है अंधेर नहीं। उन्होंने कहा कि बीते 5 वर्षों में सोनीपत को चमकाने में कसर नहीं छोड़ी, लेकिन भाजपा प्रत्याशी ने सोनीपत की हालत खस्ता करने में कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि सोनीपत को चमकाने के लिए उन्होंने हर संभव प्रयास किया, विधानसभा के प्रत्येक सत्र में बढ़  चढ़कर  सोनीपत वासियों  की आवाज उठाई। उन्होंने अपील करते हुए  कहा कि चुनाव के मात्र 8 दिन शेष रह गए हैं,

 

प्रत्येक शहरवासी का  फर्ज बनता है कि अपने सोनीपत को विकसित करवाने के लिए कांग्रेस पार्टी को वोट दें। उन्होंने कहा कि सोनीपत को गुड़गांव से बेहतर बनाना ही उनका मुख्य धेय रहेगा। इस दौरान सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी जी,अशोक छाबड़ा,कमल दीवान,रवि परुथी,प्रदीप गौतम,कमल हसीजा,नीलकंठ मुखीजा, सतपाल कौशिक, संदीप भारद्वाज स्वीटी ,प्रदीप गौतम,प्रेम अत्री,बिन्नी, पवन गर्ग प्रधान,,नवीन भारद्वाज, आरके पोरिया ,मदन टुटेजा, धर्मवीर चोपड़ा,दयानंद बाल्मिकी,सुमित खंडेलवाल,रवि मेहरा,संजीव सरीन,अजय त्यागी,मनीष सैनी,हरेंद्र सैनी, भलेराम जांगड़ा,रामकरण जांगड़ा,सुरेश त्यागी, राजबीर कश्यप,अमनदीप शर्मा,नवीन कौशिक,राजेश कौशिक,नरेंद्र सेन,राज रोहिला,,अशोक बाल्मिकी,ललित बत्रा,प्रमोद भगत,जय क्वार जैन,जयभगवान जैन,पवन बंसल,अनिल गोयल,पवन गोयल,अजय गर्ग,राजीव सोनी,जितेंद्र वर्मा,सुनील लोहचाब, मनोहर कुमार,धर्मेंद्र ग्रोवर,सुरेश त्यागी,राजीव सरोहा,मंजीत गहलावत, अमनदीप शर्मा,सुरेंद्र नैयर, रेनू सैनी, सभी मौजूदा पार्षद,पूर्व पार्षद,कांग्रेस पार्टी के फ्रंटल संगठनों के सभी  पदाधिकारी,मार्किट संगठन के प्रधान,सामाजिक एवम धार्मिक संगठनों के प्रधान,पदयात्रा में शामिल रहे

Related Articles

Back to top button