राज्य

भाकिसं की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न, किसानों की बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओं पर हुआ मंथन

भाकिसं के तीन वर्षीय राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए जिला स्तर पर योजनाएं बनाएं पदाधिकारी : बड़दू

भिवानी, 05 दिसंबर : भारतीय किसान संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक करनाल के मल्ली प्लेस में प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा व महामंत्री रामबीर ने की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश में किसानों के कृषि, बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओं पर मंथन किया गया। बैठक के दौरान भारतीय किसान संघ के तीन वर्षीय राष्ट्रीय सम्मेलन-2025, जो कि 21 से 23 फरवरी तक गुजरात में होगा, उसके लिए अपने-अपने जिला स्तर पर तैयारियां तेज कर योजना बनाने के निर्देश भी दिए गए। यह जानकारी देते हुए भिवानी जिला अध्यक्ष अजमेर व जिला मंत्री जेपी बराला ने बताया कि बैठक में आई किसानों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद भाकिसं के प्रदेश मंत्री एवं बिजली आयाम प्रमुख महिपाल बड़दु ने बताया कि बिजली व पानी से संबंधित जिन जिलों में किसानों को समस्याएं आती है, तो वे संबंधित जिला अध्यक्ष एवं जिला मंत्री से अपील करते है कि वे उन समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर समाधान करवाए तथा जरूरत पडने पर केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी तक भी किसानों की समस्याओं को पहुंचाए, ताकि उनका समाधान करवाया जा सकें। बड़दु ने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसानों के मुद्दों को सही बताकर मांगे उठाई है, उसके लिए वे उनका आभार जताते है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते है कि किसानों से किए वायदे पूरे करें, अन्नदाता भी अपने परिवार का पालन-पोषण ठीक तरह से कर सकें। बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री ने जनवरी तक सभी पालक अपने-अपने केंद्रों से जिला टोली, खंड व ग्राम समिति से योजनाबद्ध तरीके से बनाई गई समितियों का रिकॉर्ड इक्कठा करके देने का आह्वन किया तथा जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री व सह मंत्री तय समय पर हर माह जिला व खंडों में भी बैठक करने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित भिवानी से पहुंचे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पशुपालन आयाम प्रमुख डा. धर्मबीर सिंह दहिया, हिसार से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीता, हिसार जिला उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष रणदीप सिंह, प्रदेश मंत्री सतीश व तेग सिंह, उपाध्यक्ष प्रताप सिंह, सुरेंद्र सिंह सिद्धू, विभाग संगठन मंत्री विजय गौड़, संजय जाखड़, रामफल, प्रवीण कुमार, पालाराम, महिला प्रमुख सुनील सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button