charkhi dadriCrime

भाकियू संगठन के पदाधिकारीयो की 21 सदस्य कमेटी ने चरखी दादरी पुलिस अधीक्षक अर्ष वर्मा से की मुलाकात

सदर थाना प्रभारी ओमप्रकाश को निलंबित करने के साथ-साथ रोहतक जोन से बाहर तबादला करने की उठाई मांग

नरेंद्र राजपूत, चरखी दादरी।  भाकियू संगठन के पदाधिकारीयो की 21 सदस्य कमेटी ने चरखी दादरी पुलिस अधीक्षक अर्ष वर्मा से मुलाकात की और भ्रष्टाचार में लिप्त चरखी दादरी सदर थाना प्रभारी ओमप्रकाश को निलंबित करने के साथ-साथ रोहतक जोन से बाहर तबादला करने की मांग उठाई एम.एस.पी.किसान मोर्चा प्रदेश संयोजक जगबीर घसौला ने बतलाया कि आज भाकियू संगठन कमेटी के 21 सदस्यो ने प्रदेश महासचिव रणबीर फौजी घिकाड़ा के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार धानक सोलंकी,ग्रामीण जिला प्रधान ब्रह्मपाल बाढ़ड़ा,रामचंद्र शर्मा, रणबीर माणकावास, सूबेदार राजपाल,सूबेदार सुखबीर सिंह चिड़िया, मेहताब सिंह,ओम प्रकाश धानक,रत्तन सिंह कलाली,भल्ले राम,राहुल साहू,चांद रानीला,पार्षद रोशनलाल गुडाना,अनिल कुमार झोझूकला,संदीप लोहरवाड़ा,पर्दीप, कुलदीप,मोट्टू,मोहीत घसौला इत्यादि ने पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए तीन सूत्रीय मांग रखी है जिसमे चरखी दादरी सदर थाना प्रभारी पर भ्रष्टाचार फैलाने के संबंध में उच्च अधिकारी से निष्पक्ष जांच करवाई जाए,और आरोप साबित होने पर निलंबित करने व रोहतक जोन से बाहर तबादला करने की सिफारिश की जाए

प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सोलंकी ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए बतलाया कि सदर थाना प्रभारी पूरे पूरे दिन अपने कार्यालय में शराब कारोबारीयो और नशा तस्करी से जुड़े अपने दलालों के साथ चाय की चूस्कीयां लेते हैं और पीड़ितों की शिकायतों पर निष्पक्ष जांच करने की बजाय थाना प्रभारी नशा तस्करी से जुड़े लोगों के प्रभाव में मुलजिमों को थाने में पकड़ने के बाद बिना कार्रवाई करे छोड़ देते हैं और अपनी मनमानी से शिकायतों पर फैसला थोपते हैं और थाने को अपनी निजी दुकान की तरह चला रहे हैं और थाने में भ्रष्टाचार फैला रखा हैं

जिला अध्यक्ष ब्रह्मपाल बाढ़ड़ा ने बतलाया कि इंस्पेक्टर ओमप्रकाश बाढ़ड़ा थाना के इंचार्ज तब भी भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में रहे हैं और बाढ़ड़ा के शराब कारोबारीयो और नशा तस्करी से जुड़े लोगों के प्रभाव में रहकर शिकायतों पर सुनवाई करते थे थाना प्रभारी की कार्यशाली से तंग होकर सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करके तबादले की मांग उठाई थी

महासचिव रणबीर फौजी घिकाड़ा ने पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा को अवगत कराते हुए कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों के संरक्षण में अपराध बढ़ता जा रहा है और आए दिन हत्याएं हो रही हैं दोनों पक्षों का राजीनामा हो जाने पर मुकदमा रद्द करने या निर्दोष के नाम निकलवाने की एवेज में जांच अधिकारियों की तरफ से लाखों रुपए की डिमांड की जाती है पैसे ना मिलने पर निर्दोष लोगों को मुकदमो में फसाया जा रहा है

प्रदेश महासचिव रणबीर फौजी घिकाड़ा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को भ्रष्टाचार के मामले में जांच करके कार्यवाही करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है अगर समय रहते हुए एक सप्ताह के अंदर आरोपी के खिलाफ तीन सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो भाकियू संगठन के सकड़ो कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर आंदोलन का मोर्चा खोला जाएगा और किसान अनिश्चितकालीन धरना देने व सड़कों पर उतरने पर मजबूर होंगे

जगबीर घसौला ने बतलाया कि पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने संगठन प्रतिनिधियों की बात को बहुत सौहार्दपूर्ण तरीके से सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने बतलाया कि पिछले एक सप्ताह से संगठन की तरफ से सदर थाना प्रभारी के तबादले की मांग उठाई जा रही थी जिसके संबंध में सदर थाना प्रभारी का तबादला कर दिया गया है और भ्रष्टाचार के संबंध में भी निष्पक्ष जांच करवाएंगे और दोषी पाए जाने पर उचित विभागीय कार्रवाई की जायेगी और रोहतक जॉन से बाहर तबादले के संबंध में भी जरूर उचित कदम उठाया जाएगा

Related Articles

Back to top button