[gtranslate]
[gtranslate]
ब्रेकिंग न्यूज़

बेगपुर का अंकित यादव बना वायु सेना में फ्लाइंग अफसर, ग्रामीणों में खुशी

नारनौल। कड़ी मेहनत और सच्ची लग्र से कोई भी बड़े से बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है। यह दिखाया है नारनौल उपमंडल के गांव बेगपुर निवासी अंकित यादव पुत्र स्व. सूरत सिंह उर्फ शेरसिंह ने। अंकित यादव ने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद पर चयनित हुए हैं।

अंकित के दादा लालचंद सेना में कैप्टन के रूप में भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं। पिता गुजरने के बाद अपने दादा से प्रेरणा से अंकित में देशसेवा करने का जज्बा बचपन से ही था।

उनके भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग आफिसर बनने पर बेगपुर के सरपंच रणबीर सिंह यादव, समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार सोहनसिंह यादव, प्राध्यापक दिनेश कुमार, पूर्व सरपंच रामौतार यादव, प्रतापसिंह थानेदार, मुकेश यादव बाबूजी, रामनिवास यादव, उदयराम, सुजानसिंह, पूर्व सरपंच धर्मबीर यादव अटेली, विधारत्न थानेदार उर्फ काका अटेली, मा. हरदूल सिंह पूर्व सरपंच अटेली, अक्खीराम मिस्त्री अटेली सहित ग्रामवासियों ने अंकित यादव व उनके परिवार को बधाई देते हुए उनकी उन्नति की कामना करते हुए बाबा भैंया, कथा सत्यनारायण और ग्राम बेगुपर में शिवधाम पर मात्था टेककर मन्नतें मांगी।

Related Articles

Back to top button