बीकानेर रेल मंडल पर माल यातायात बढ़ोतरी पर बैठक
रेलवे में माल यातायात बढ़ोतरी पर मंगलवार दिनांक 13.06.2023 को मंडल कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें रेलवे और भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों के बीच खाद्यान्नों का रेल द्वारा परिवहन बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में श्री भरत लाल मीणा क्षेत्रीय प्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम/ सिरसा, श्री भरत सहाय मीणा क्षेत्रीय प्रबंधक, भारतीय खाद निगम/ कालांवाली, श्री बाबू राम मेघवाल क्षेत्रीय प्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम/मंडी डबवाली, श्री महेश चंद जेवलिया वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/ बीकानेर, श्री राजेश सिंह जादौन सहायक वाणिज्य प्रबंधक/बीकानेर तथा रेलवे के वाणिज्य विपणन विभाग के कर्मचारी सम्मिलित हुए।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बैठक में पधारे हुए सभी भारतीय खाद्य निगम अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा की बीकानेर मंडल पर माल लदान में भारतीय खाद्य निगम का विशेष योगदान है। उन्होंने माल यातायात में बढ़ोतरी पर चर्चा करने एवं इस संबंध में आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु सुझाव आमंत्रित किए ताकि रेलवे द्वारा बेहतर सुविधाएं प्रदान कर मंडल पर माल लदान बढ़ाया जा सके। भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों ने भी सकारात्मक सहयोग करने का पूर्ण आश्वासन दिया गया।