राजनीति

बिजली मंत्री रणजीत सिंह व मीनू बैनीवाल ने लिया जायजा

राजेंद्र कुमार
सिरसा। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने सोमवार को रानियां विधानसभा क्षेत्र के खैरेकां, सहारणी व मल्लेवाला गावों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया तथा अधिकारियों व ग्रामीणों द्वारा की जा रही मेहनत व हौसले की सराहना की। इस दौरान अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग राजेंद्र सभ्रवाल, ने जाडेला के पूर्व सरपंच रमेश कम्बोज सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
      उधर, समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने सोमवार को ऐलनाबाद हलके के ढाणी प्रताप नगर, गिदड़ांवाली, कुत्ताबढ़,खाजाखेड़ा,हिमायुखेड़ा, किरपाल पटी, मौजूखेड़ा, बुढ़ीमेड़ी, अमृतसर खुर्द, मिजार्पुर, ठोबरिया और तलवाड़ा आदि बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। इस दौरान इन्होंने ग्रामीण इलाकों में जलभराव से निपटने के लिए जेसीबी मशीनें, खाली थैले, मिट्टी की ट्रालियां,बैटरियां व 51 लाख रुपए की सहायता राशि मुहैया करवाई। बढ़ते जल स्तर के कारण ऐलनाबाद हलके के कई गांवों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
     उपायुक्त पार्थ गुप्ता व पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने भी बाढ़ प्रबंधन का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि राहत व बचाव कार्य तेेजी से चलाने के लिए एनडीआरएफ की एक यूनिट पहले पहुंच चुकी थी, जोकि राहत कार्यों में जुटी हुई है। एक और यूनिट की डिमांड की गई थी, जोकि जल्द ही सिरसा में पहुंच जाएगी। इसके बाद राहत कार्य और तेज किए जाएंगे। आज सुबह पंजाब की तरफ से आए पानी से गांव थिराज की ढाणियों से एनडीआरएफ की टीम ने करीब 40 से अधिक लोगों को रैसक्यू किया।
घग्घर नदी पर राहत व बचाव कार्यों के लिए 11 पोकलेन मशीनें लगाई गई हैं, ताकि पानी के बहाव में रूकावट न आए। इन मशीनों में से चार मशीनें राजस्थान कैनाल स्थित साइफन पर लगाई गई हैं। इसके अलावा तटबंधों पर 25 से अधिक जेसीबी मशीनें व काफी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियां लगाई गई हैं।

Related Articles

Back to top button