[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

बाढ़ से हालात: ढाणी कृपाल में किसान प्रशासन आमने-सामने,पुलिस बल तैनात

अधिक जल आवक की दुहाई देकर अपने गुनाहों पर पर्दा डाल रहा है प्रशासन

राजेंद्र कुमार
सिरसा। घग्घर नदी में अधिक जल आवक के बहाने जिला प्रशासन अपने गुनाहों पर पर्दा डालने में लगा हुआ है। हर साल घग्घर में पानी के आवक से पहले नदी के तटबंधों की मजबूती,अस्थाई टयूबवैल पाईपों को हटाना सहित अन्य खामियों को दूर किया जाता है।
इस कार्य के लिए सिंचाई विभाग घग्घर डिवीजन को बकायदा फंड मुहैया करवाता है। मगर मई,जून माह की चिलचिलाती धूप व लू में बड़े उच्च प्रशासनिक अधिकारी वातनुकुलित कार्यालयों को छोडऩा नहीं चाहते जिससे उनकी गैर मौजूदगी में मातहत कर्मचारी इस काम के प्रति संजीदगी नहीं दर्शाते।
इसी का हश्र है कि आज घग्घर के कमजोर तटबंध के किनारे बसे 49 गावों के ग्रामीणों का दिन गुजर जाये तो रात नहीं गुजरती और रात गुजर जाये तो दिन। अपने गुनाहों को छुपाने के लिए अब प्रशासनिक अधिकारी अधिक जल आवक की दुहाई देते घूम रहे हैं। सतारूढ़ दल के नेताओं व अधिकारियों को कई गावों में विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है।
   उफान पर आई घग्गर नदी से जिले के दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। आबादी वाले क्षेत्रों को बचाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों का बाढ़ राहत कार्य लगातार जारी है। घग्घर नदी में जलस्तर का बढऩा अभी जारी है जिससे नदी के किनारे कहीं न कहीं टूट ही रहे हैं।
हरियाणा-पंजाब के बिल्कुल सरहद पर आज तड़के तटबंध के टूटने से वहां से बह रहे रंगोई नाले का पुल धंस गया। वहीं पानी भी सड़क पर बहने लगा जिससे सिरसा-चंडीगढ़ स्टेट हाई-वे को प्रशासन ने आवागमन के लिए रोक दिया है। चंडीगढ़,मानसा,पटियाला व जालंधर जाने वाले यातायात को वाया गांव भरोखां से पंजाब के झंडा खुर्द डायवर्ट किया गया है। दूसरी ओर गांव कर्मगढ़ को चारों ओर से पानी ने घेर लिया है जिससे यह गांव एक टापू बन गया है। इस गांव के रामकुमार ने बताया कि इस गांव में गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों की बहुतायत है इसलिए प्रशासनिक अधिकारी व राजनेता गंभीरता नहीं दर्शा रहे।
      गांव किरपाल ढाणी के पास तटबंध में संभावित दरार को लेकर सिंचाई विभाग ने तटबंध में दबाई गई टयूबवैल की पाइपों को हटाने का काम छेड़ा तो किसान व प्रशासन आमने-सामने आ गया। स्थिति बिगड़ती देख यहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारी किसानों को जैसे तैसे मनाने में लगे हैं।
सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता एवं नोडल अधिकारी अजीत हुड्डा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। उधर,कई गावों के सरपंचों ने दबी जुबान में बताया कि ेजिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता द्वारा बाढ़ प्रबंधन में जुटी ग्राम पंचायतों को आर्थिक मदद करने की घोषणा का पैसा आज भी उके खातों में नहीं पहुंच पाया जिससे तटबंधों की मजबुती में जुटे ट्रेक्टरों,जेसीबी व अन्य संसाधनों के लिए आर्थिक तंगी खलने लगी है।
      सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार ने सोमवार को जिला सिरसा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों व गांवों का दौरा किया तथा जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत व बचाव कार्यों का निरीक्षण किया।
विजयेंद्र कुमार ने गांव मुसाईबवाला, फरवाई खुर्द, सराहणी, खैरेका, मीरपुर, अहमदपुर, धनूर व ओटू हैड तक दौरा तटबंधों पर निगरानी के लिए बैठे ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सिरसा में प्रशासन के प्रयासों से अब तक जिला के कई गांवों व आबादी वाले क्षेत्रों को सुरक्षित रखना संभव हो पाया है। उन्होंने सतर्कता व एहतियात निरंतर बरतने की आवश्यकता पर बल दिया।

Related Articles

Back to top button