राजनीति
बाढ़ प्रबंधन को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त
राजेंद्र कुमार
सिरसा। जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन अथोरिटी के चेयरमैन पार्थ गुप्ता ने ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के कारण घग्घर नदी के भारी मात्रा में पानी आने की संभावना के मद्देजनर एसडीएम डबवाली अभय सिंह जांगड़ा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
आदेशों के अनुसार एसडीएम अभय सिंह तटबंधों पर पडऩे वाले गांवों में की आबादी की सुरक्षा तथा तटबंधों के टूटने और रिसाव की आशंका के मद्देेनजर सुरक्षा गतिविधियों की निगरानी करेंगे। वे घग्घर नदी के प्रवाह वाले गांवों सहारनी, ढाणी-400, ढाणी सुखचैन, बंसुधार, खैरेकां, चामल और झोरडऩाली (दाहिनी ओर) और गांव मीरपुर, झोपड़ा, नेजाडेला, केलनिया व अहमदपुर (नदी के बायीं ओर), इन गांवों का दौरा करेंगे और ग्रामीणों के साथ तालमेल कर बाढ़ से सुरक्षा गतिविधियों की निगरानी करेंगे।
जनता की सुरक्षा व जरूरी संसाधनों तथा मैनपावर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नगराधीश अजय सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। आदेशों के अनुसार वे आवश्यकता के अनुसार प्रभावित गांवों में संसाधनों और मैनपावर उपलब्धता के लिए सूची तैयार करवाएंगे। वे सभी गैर सरकारी संगठनों, सोसायटी, धार्मिक संस्थानों के प्रबंधकों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों से संपर्क में रहेंगे। ड्यूटी में लगे एसडीएम, सिंचाई विभगा, बाढ़ नियंत्रण कक्ष या किसी अन्य के माध्यम से मैनपावर, भोजन, पेयजल सभी प्रकार की व्यवस्थाएं तैनाती स्थल पर सुनिश्चित करेंगे।
नदी के भारी मात्रा में पानी आने की संभावना के मद्देजनर जनस्वास्थ्य तथा लोक निर्माण विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता यह सुनिश्चित करेंगे कि घग्घर नदी के आसपास के क्षेत्रों में पेयजल जलापूर्ति जारी रहे। सीवरेज जल पेयजल में न मिले इसके लिए जंग लगी व क्षतिग्रस्त पाइपलाइनें को तुरंत बदला जाए।