राजनीति
बाढ़ के पानी में डूबने से मरे 2 लोगों के परिजनों को दी सहायता राशि
चंडीगढ़ , 23 जुलाई- हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने यमुनानगर जिला में आई बाढ़ के पानी में डूबने से मृत 2 लोगों के परिजनों को सहायता राशि के चेक दिए।
इनमे जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव कोट बसावा के रहने वाले स्वर्गीय ट्विंकल पुत्र सुशील कुमार तथा एक अन्य मृत व्यक्ति के परिजनों को चार -चार लाख रुपये की सहायता राशि के चेक दिए गए।
प्रिय पाठको, हमारी वेबसाइट पर प्रसारित समाचार आपको अच्छे लगें तो आप इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करे व घंटी का आइकॉन दबाएं l ख़बरों को शेयर भी करें l किसी भी अन्य जानकारी के लिए हरज्ञान चौधरी (मुख्य सम्पादक) से मोबाइल पर सम्पर्क करें l मोबाईल नंबर 9466887896 |