देश-दुनियाबिज़नेसराजनीति

बावनी खेड़ा में बोले भूपेंद्र हुड्डा प्रदीप नरवाल को दिया गया हर एक वोट भूपेंद्र हुड्डा के हाथ मजबूत करेगा

Ò प्रदीप नरवाल को विधायक बनाकर विधानसभा भेज दयो थारी सरकार मै बना दयूंगा।
Ò  हुड्डा के आत्मविश्वास भरे शब्दों ने साफ कर दिया कि कांग्रेस बवानी खेड़ा में जीत की ओर बढ़ रही है।

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने बवानीखेड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल के पक्ष में की मतदान की अपील
भिवानी/बवानीखेड़ा, 29 सितंबर : गांव कुंगड़ के चंदेरा चौक में रविवार का दिन एक ऐतिहासिक पल बना, जब हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनता को संबोधित किया। सुबह 9 बजे से ही जनसैलाब उमड़ पड़ा था। बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप नरवाल के समर्थन में आयोजित इस जनसभा में हुड्डा ने बड़े वादे किए और भाजपा सरकार पर तीखे हमले बोले।
हुड्डा ने सभा में मौजूद जनता से अपील करते हुए कहा कि नौजवान उम्मीदवार प्रदीप नरवाल को विधायक बनाकर विधानसभा भेजो, मैं आपको वादा करता हूं कि कांग्रेस सरकार बनते ही आपकी पानी की समस्या मैं ठीक करूंगा। उन्होंने प्रदीप नरवाल को एक योग्य और मेहनती उम्मीदवार बताया जो बवानीखेड़ा की आवाज़ को विधानसभा में मजबूती से रखेंगे। हुड्डा ने स्थानीय भाषा में कहा नौजवान उम्मीदवार प्रदीप नरवाल को विधायक बनाकर विधानसभा भेज दयों, थारी सरकार मै बना दयूंगा।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने संबोधन की शुरुआत युवा शक्ति की महत्ता को बताते हुए की। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो दो लाख से अधिक युवाओं को नौकरियां देने का काम होगा। हुड्डा ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर हम दो लाख बच्चों को नौकरियां देने का वादा करते हैं। हमारे पास हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने का ठोस प्लान है। हम उन योजनाओं को लागू करेंगे जो नौकरियां सृजित करने में मददगार साबित होंगी। हुड्डा के इस ऐलान पर जनता में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला। युवाओं ने उनके इस वादे का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें अब बदलाव की उम्मीद दिखाई दे रही है।
किसानों की समस्याओं को लेकर भी हुड्डा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पोर्टल्स के नाम पर भाजपा सरकार ने किसानों को परेशान किया है। किसानों को अपनी ही फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा और यह पोर्टल्स सिर्फ कागजी कामों में उलझाने का जरिया बन गए हैं। कांग्रेस सरकार बनने पर हम इन पोर्टल्स को खत्म करेंगे और किसानों को सीधी मदद देंगे। हुड्डा के इस बयान पर वहां मौजूद किसानों ने जमकर तालियां बजाईं और उन्हें अपना समर्थन देने का वादा किया।

हुड्डा ने अपने भाषण में भाजपा सरकार को ठेकेदार सरकार कहते हुए आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने हर सरकारी काम को ठेके पर सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की सरकार ठेकेदारों की सरकार बन गई है। हर काम में ठेकेदारों को फायदा पहुंचाया जा रहा है और जनता को सिर्फ नुकसान उठाना पड़ रहा है। हुड्डा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने सरकारी नौकरियों और विकास कार्यों को ठेकेदारों के हवाले कर दिया है, जिससे भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और जनता के साथ छल हो रहा है।
हुड्डा के आत्मविश्वास भरे शब्दों ने साफ कर दिया कि कांग्रेस बवानी खेड़ा में जीत की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा किइस जनसैलाब को देखकर यह साफ हो गया है कि प्रदीप नरवाल की जीत पक्की है। अब बस एक कदम और बढ़ाने की ज़रूरत है। आप सब अपने घरों से निकलें और कांग्रेस को वोट दें, ताकि हम फिर से एक जनप्रिय सरकार बना सकें।
इस जनसभा के दौरान जनता में कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रति ज़बरदस्त समर्थन देखने को मिला। कुंगड़ में आयोजित इस रैली ने यह साबित कर दिया कि हरियाणा में कांग्रेस के लिए एक मज़बूत हवा चल रही है, और आने वाले चुनावों में पार्टी को बड़ी जीत की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button