बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप नरवाल का बामला टोल पर किया स्वागत

बवानीखेड़ा के लोगों को प्रदीप नरवाल के रूप में दिखी उम्मीद की किरण : विनोद भूषण दहिया

भिवानी, 12 सितंबर : बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप नरवाल ने वीरवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल का वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद भूषण दहिया के नेतृत्व में अन्य कार्यकर्ताओं ने बामला टोल पर फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया तथा उन्हे बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भारी बहुमत से जिताने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कांग्रेस नेता विनोद भूषण दहिया ने कहा कि बवानीखेड़ा सहित प्रदेश की जनता भाजपा की कुनीतियों एवं परिवारवाद की राजनीति से तंग आ चुकी है तथा कांग्रेस की सरकार बनाना चाहती है, ताकि प्रदेश से महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी सहित अन्य समस्याओं को खत्म किया जा सकें। उन्होंने कहा कि प्रदीप नरवाल युवा एवं ऊर्जावान उम्मीदवार है तथा बवानीखेड़ा विधानभा क्षेत्र की जनता इस बार कांग्रेस के युवा उम्मीदवार प्रदीप नरवाल को जीताकर विधानसभा में भेजने का काम करेंगी, ताकि पिछले लंबे समय से अनदेखी की मार झेलते हुए पिछड़ेपन का शिकार हुआ बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के उन्नति के द्वार खोले जा सकें। विनोद भूषण दहिया ने दावा किया कि इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप नरवाल भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। इस अवसर पर सूरजभान सांगवान चेयरमैन, सरला देवी हरियाणा कांग्रेस सेवा दल की महिला जिला प्रधान, दलबीर कोठारी, अजय गोयत कुंगड़, बलजीत सांगवान भी साथ मे मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button