बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
बवानीखेड़ा क्षेत्र में कांग्रेस का कारवां अब ले चुका है जनसैलाब का रूप : प्रदीप नरवाल
5 अक्टूबर को बवानीखेड़ा व हरियाणा में दिखेगी बदलाव की आंधी : प्रदीप नरवाल
प्रियंका गांधी आज बवानीखेड़ा के दौरे पर, लोगों में भारी उत्साह
भिवानी/बवानीखेड़ा, 01 अक्तूबर : बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल ने कहा है कि क्षेत्र में कांग्रेस का कारवां अब जनसैलाब का रूप ले चुका है और आने वाली पांच अक्टूबर को बवानीखेड़ा व हरियाणा में बदलाव की आंधी देखने को मिलेगी। प्रदीप नरवाल मंगलवार को गांव तालु, धनाना, जताई सहित एक दर्जन ग्रामीण सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो कांग्रेस की लहर है ये महिलाओं, युवाओं, पहलवानों, किसानों से लेकर हर वर्ग के सम्मान की लहर है। अगर मतदाता किसी के बहकावे में आकर बंट जायेंगे तो उन्हें सम्मान वापस नहीं मिलेगा। संविधान ने सभी को वोट का अधिकार दिया है। इसका वे बेहद सोच समझकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने का इस्तेमाल करें।
प्रदीप नरवाल ने कहा कि दो अक्तूबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी स्वयं बवानीखेड़ा की महान धरती पर पहुंचेंगी। उनके आगमन की सुचना को लेकर 36 बिरादरी और महिलाओं और युवाओं में भारी उत्साह है। उनके आने की सूचना भर से क्षेत्र का राजनीतिक हवा पूरी तरह बदल गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश से सभी विधानसभों से खबर आ रही है कि कांग्रेस आ रही है और भाजपा जा रही है। इसीलिए 5 अक्तूबर को हाथ के निशान पर बटन दबाकर कांग्रेस को विजय बनाए। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वह एक एक वोट कांग्रेस को दे, ताकि विकास के नए अध्याय की शुरुआत फिर से की जा सके।
प्रदीप नरवाल ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार आने पर बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6 हजार रुपये बुढ़ापा पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे के मकान, किसान को एमएसपी गारंटी और रसोई गैस 500 रूपये करने का कार्य कांग्रेस सरकार करेगी। हर गांव शहर को पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय वाले विकास से जोड़ेंगे।
प्रदीप नरवाल ने कहा कि वे बवानीखेड़ा की जनता द्वारा दिए गए आर्शीवाद, स्नेह व सहयोग के हमेशा ऋणी रहेंगे और आखिरी सांस तक अपनी इस कर्म भूमि की महान जनता की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर बवानीखेड़ा की पानी सहित अन्य सभी समस्याओं को अविलंब दूर किया जाएगा।
प्रदीप नरवाल ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार आने पर बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6 हजार रुपये बुढ़ापा पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे के मकान, किसान को एमएसपी गारंटी और रसोई गैस 500 रूपये करने का कार्य कांग्रेस सरकार करेगी। हर गांव शहर को पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय वाले विकास से जोड़ेंगे।
प्रदीप नरवाल ने कहा कि वे बवानीखेड़ा की जनता द्वारा दिए गए आर्शीवाद, स्नेह व सहयोग के हमेशा ऋणी रहेंगे और आखिरी सांस तक अपनी इस कर्म भूमि की महान जनता की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर बवानीखेड़ा की पानी सहित अन्य सभी समस्याओं को अविलंब दूर किया जाएगा।