Religious and Culture

बालगंधर्व कला अकादमी द्वारा नेशनल बालगंधर्व कला महोत्सव हुआ भव्य आयोजन*

बालगंधर्व कला अकादमी द्वारा नेशनल बालगंधर्व कला महोत्सव हुआ भव्य आयोजन*

*बालगंधर्व कला अकादमी द्वारा नेशनल बालगंधर्व कला महोत्सव हुआ भव्य आयोजन*

 

संवाददाता स्नेहा उत्तम मडावी मुबंई

मुंबई। बालगंधर्व कला अकादमी परिवार, मुंबई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बालगंधर्व कला महोत्सव में मॉडलिंग कॉम्पिटिशन, कविता और शायरी, डांसिंग सिंगिंग कार्यक्रम और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बालगंधर्व कला अकादमी परिवार के प्रबंध निदेशक, माननीय श्री. किशोर कुमार सर ने कहा की, “हमारा उद्देश्य छात्रों और कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी संस्था भारत की सर्वश्रेष्ठ, सबसे विश्वसनीय और सबसे प्रतिष्ठित संस्था है, जो फिल्म, थिएटर और प्रदर्शन कला में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।”जिसमें आयोजित कविता और शायरी प्रतियोगिता में बेस्ट पोएट्री अवॉर्ड 2024 अमान अली और बेस्ट एंटरटेनमेंट अवॉर्ड 2024 लक्ष्य बत्रा को खिताब से नवाजा गया और प्रथम अरविंद गौतम, द्वितीय समरीन बरेलवी और तृतीय सुधांशु त्रिवेदी के साथ साथ सभी प्रतिभागियों को कंसोलेशन प्राइज और नेशनल लेवल सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। जिसमें स्पेशल गेस्ट के रूप में केंद्रिय विद्यालय वायुसेना स्थल से मिसेज रुचि गुप्ता जी जिन्हें वाह भई वाह शीमारों टीवी शो, दूर दर्शन द्वारा कवि महासम्मेलन में आमंत्रित किया गया था और बरेली के मशहूर शायर कप्तान सिंह, ऐक्टर दानिश खान, देश हित कलमकार फाउंडेशन के फाउंडर मासूम शायर मुरादाबादी भी शामिल रहे।नृत्य प्रतियोगिता में बरेली ब्लेजिंग स्टार 2024 अर्चना को खिताब से नवाजा गया , प्रथम अर्यमा आनंद, द्वितीय हिमांशु , तृतीय भव्या जौहरी और प्रथम रनर अप पीहू गंगवार, ग्रुप नृत्य प्रतियोगिता में तराना ग्रुप प्रथम, द्वितीय पहाड़ी , तृतीय स्थान पाया एवीएस अकादमी ग्रुप ने और गायन प्रतियोगिता में वॉयस ऑफ बरेली 2024 विंग मसीह को खिताब से नवाजा गया , प्रथम डोलीशा सांत्वानी, द्वितीय प्रियंका , तृतीय अद्वितीय और रनर अप में फैजी के साथ साथ कंसोलेशन प्राइज और नेशनल लेवल सर्टिफिकेट भी सभी को प्रदान किए गए। जिसमें नृत्य ज्यूरी के रूप में मनदीप कौर, राजश्री से सुषमा गंगवार हेड ऑफ होमसाइंस डिपार्टमेंट,आशीष मिश्रा गायन के ज्यूरी ,राजश्री इंस्टिट्यूट के डीन, डायरेक्टर, रजिस्ट्रार, मोटिवेशनल30 के जुनैद खान और बरेली के भिन्न भिन्न स्कूल और कॉलेजों से आए प्रतियोगी मौजूद रहे।इसी अवसर पर अन्य दिन आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता में मिस्टर एंड मिस स्टार फेस ऑफ बरेली श्रेय रस्तोगी और दीपांशी को खिताब से नवाजा गया उसके साथ बालगंधर्व कला अकादमी परिवार महाराष्ट्र राज्य द्वारा सभी विद्यार्थी प्रतिभागियों, कलाकारों को उत्तेजनार्थ कंसोलेशन प्राइज और नेशनल लेवल सर्टिफिकेट भी सभी को दिया गया। राजश्री इंस्टिट्यूट के डीन, रजिस्ट्रार डायरेक्टर और बालगंधर्व कला अकादमी के डायरेक्टर और रिप्रेजेंटेटिव्स, सेंट जेवियर स्कूल की प्रिंसिपल, शुभी गुप्ता मॉडलिंग की जूरी, आईएनएसडी के डायरेक्टर शिवानी बेदी, डांस स्टूडियो की फाउंडर कोरियोग्राफर, बरेली के मशहूर यूट्यूबर, देश हित कलमकार के फाउंडर, रेडियो सिटी से आरजे, मोटिवेशनल30 की टीम, एफएम गुरु की टीम, बरेली पिक्चर की टीम, और अन्य कई सारे मॉडल्स, डिजाइनर्स, मेकअप आर्टिस्ट्स, इन्फ्लूएंसर्स, यूट्यूबर और कई अन्य स्पेशल गेस्ट भी शामिल रहे ।इस आयोजन में राज्य एवं देश भर के छात्रों और कलाकारों ने भाग लिया और अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बालगंधर्व कला अकादमी परिवार के इस आयोजन नियोजन के लिए सभी ने अकादमी को धन्यवाद दिया। हमारे छात्रों और कलाकारों को शुभकामनाएं!बालगंधर्व कला अकादमी परिवार,

मुंबई

Related Articles

Back to top button