Religious and Culture

बुरी आदतों का त्याग कर सत्संग में ध्यान लगाना चाहिए: बाबूजी साहेब

भिवानी, 15 दिसंबर। आनंद परमानंद सत्संग आश्रम निंगाणा धाम में सतगुरु बाबूजी साहेब के सानिध्य में पूर्णिमा का सत्संग किया गया। सेवादार हेमंत आनंद ने बताया कि सत्संग में बाबूजी साहेब ने कहा कि प्रेम का भाव हमारे अंदर हृदय में होना चाहिए। काम, क्रोध, मोह, अहंकार व बुरी आदतों का त्याग कर सत्संग में ध्यान लगाना चाहिए। रोज देर-सवेर मालिक का ध्यान करे। अगर हम कर्तव्य से विमुख होते है तो हमारे उतर भार बढ़ता जायेगा। सुबह, दोपहर, शाम तीनों समय में हम सिमरन ध्यान का काम कर सकते हैं और समर्पित भाव से जुड़े। भजन बंदगी करके इस भव सागर से पार उतरे। इस अवसर पर गायक सुनील कामाण, राकेश पैंतावास, रूघवीर थिरपाल, प्रकाश आनंद साहलेवाला तथा गायिका सुशीला सुरपुरा, संतोष भिवानी, सहयोग निर्मला रहे।

Related Articles

Back to top button