राजनीति

बराड़ा- दोसड़का- सरकपुर मार्ग पर बोर्ड लगाकर गुरु रविदास चौंक का नामकरण किया गया

बराड़ा ,जयबीर राणा थंबड
श्री गुरु रविदास नगर कीर्तन वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) के सौजन्य से कस्बा के बराड़ा- दोसड़का -सरकपुर मार्ग पर बोर्ड लगाकर चौंक का नाम संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास चौक का शिलान्यास किया गया। पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य चौधरी राजबीर बराड़ा ने शिलान्यास अवसर पर बोलते हुए कहा कि संत सर्व समाज की सांझी धरोहर है। श्री गुरु रविदास जी ने सदैव समानता, समरसता एवं सामाजिक का संदेश दिया। उनकी अमर वाणी शाश्वत एवं सर्वकालिक तथा आज भी प्रासंगिक है। हमें उनके उपदेश , शिक्षा,तथा आदर्शों को आत्मसात करते हुए अपने जीवन व्यवहार का आधार बनाना चाहिए ।

भीम आर्मी प्रदेशाध्यक्ष कमल कुमार के अनुसार गत काफी समय से विभिन्न मंचों पर सर्व समाज द्वारा प्रशासन से श्री गुरु रविदास के नाम पर चौक का नामकरण संबंधी मांग की जाती रही है स्थानीय प्रशासन से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत आज विधिवत शिलान्यास एवं नामकरण पटट् लगाया गया है ।जिसके लिए सर्व समाज प्रशासन के प्रति कृतज्ञता भाव प्रकट करता है।

 

उन्होंने कहा कि सभी चौंक एवं मार्ग के नाम संत, शहीदों एवं समाज सुधारकों के नाम पर रखने से भावी पीढ़ियों का मार्गदर्शन एवं प्रेरणा का स्रोत का काम करते हैं। जिससे हमारी नई पीढ़ी अपने गौरवमय इतिहास एवं धरोहर को स्मरण करके अपने जीवन को सत्य ,अहिंसा एवं मानवता के विचारों से संस्कारित कर सकें। इस अवसर पर अमोलक सिंह, पूर्ण सिंह, पूर्व पार्षद शमशेर सिंह, दलीप पेंटर ,भानु नाफरे, लहरी सिंह, रमन ,मोनू ,नरेश ,नवल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन ःशिलान्यास समारोह में भाग लेते सर्व समाज

Related Articles

Back to top button