ब्राह्मण सम्मान रक्षा संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, 18 लोगों ने किया रक्तदान
चुनाव आयोग भिवानी की जिला ब्रांड एंबेसडर अधिवक्ता प्रिया लेघां ने रक्तदाताओं को सम्मानित कर किया शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित

रक्तदान कर बचाया जा सकता कई लोगों का जीवन : अधिवक्ता प्रिया लेघां
समाज, राज्य और देश की भलाई के लिए शत-प्रतिशत मतदान जरूरी : अधिवक्ता प्रिया लेघां
भिवानी, 14 सितंबर : रक्तदान एक ऐसी सराहनीय मुहिम है, जिसके माध्यम से हम जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचाकर मानव सेवा के सही मायनों को सार्थक कर सकते है, क्योंकि रक्तदान से बड़ी जनसेवा दूसरी नहीं हो सकती। इसी कड़ी जनसेवा के उद्देश्य से समाजसेवी राकेश शर्मा अमेरिका के जन्मदिन के अवसर पर ब्राह्मण सम्मान रक्षा संघ के तारकेश्वर कौशिक, प्रदीप भारद्वाज कुड़ल, प्रदीप प्रधान धारेडू द्वारा शनिवार को स्थानीय ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल से डा. मोनिका सांगवान की टीम के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 18 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यअतिथि चुनाव आयोग भिवानी की जिला ब्रांड एंबेसडर अधिवक्ता प्रिया लेघां ने शिरकत की तथा सभी रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। इस मौके पर अधिवक्ता प्रिया लेघां ने कहा कि हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। रक्तदान के पश्चात 90 दिन के बाद शरीर में फिर से नया रक्त संग्रह हो जाता है। इसके अलावा रक्तदान रक्तदाता को भी कई प्रकार की बीमारियों से बचाता है। इसीलिए रक्तदान से कभी घबराना नहीं चाहिए। इसके उपरांत अधिवक्ता प्रिया लेघां ने उपस्थित लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रत्येक मतदाता को अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए, जोकि समाज, राज्य और देश की भलाई के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जितना ज्यादा मतदान होगा, हमारा लोकतंत्र भी उतना ही ज्यादा मजबूत होगा। क्योंकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को यह शपथ लेनी चाहिए कि वे स्वयं भी मतदान करेंगे तथा अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे। इस अवसर पर बीडीसी नीरज देवसर, सोनू बजीणा, अधिवक्त प्रदीप कौशिक, सुनील नंबरदार, शंकर अजीतपुर, दीपेंद्र उमरावत, अश्वनी, अजीतपुर, कमल, सिद्धांत,संजय पालवास सहित अन्य युवाओं ने रक्तदान किया।