खेलबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़
Trending

ब्राह्मणवास में धूम धाम से मनाया गया महिला दिवस स्प्रिंट दौड़ में पूजा प्रथम

 

अवसाद से बचें और स्वास्थ्य पर ध्यान दें महिलाएं : ब्रिगेडियर हुड्डा

 

जिले के ब्राह्मणवास गाँव में नव युवा फाउंडेशन के द्वारा जिला स्तरीय अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर रंगा-रंग कार्यक्रम एवं महिलाओं के लिए खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया।संस्था के निदेशक प्रवीण कुमार ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र माय भारत रोहतक के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं की मटका दौड़ व 100 मीटर स्प्रिंट दौड़ का आयोजन करवाया गया ।

प्रभात सेवा की ग्रामीण महिलाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें आयुर्वेदिक वस्तुओं की स्टाल भी लगाई गई।महोत्सव का शुभारंभ हर्टफुलनेस इंस्टीट्यूट के संयोजक ब्रिगेडियर महासिंह हुड्डा ने किया। स्प्रिंट दौड़ पूजा प्रथम, अंजू द्वितीय व सुमन तृतीय रही। इस महोत्सव का पुररस्कार वितरण जिला परिषद रोहतक की चेयरपर्सन श्रीमती मँजू हुड्डा द्वारा किया गया।

उन्होनें फाउंडेशन के सदस्यों समेत सभी प्रतिभागी महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की खेल गतिविधि स्वास्थ्य बनाये रखने का अहम पहलू है, ग्रामीण महिलाओं का प्रतिभाग करना उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को दिखता है।

उन्होंने कहा कि वह ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं एवं उनके दरवाजे सभी नागरिकों के लिए सदैव खुले हैं। सभी अतिथियों ने मिलकर 22 मार्च को जाट महाविद्यालय रोहतक में होने वाली नव युवा छात्र संसद के चिन्ह का अनावरण भी किया। इस मौके पर हर्टफुलनेस इंस्टीट्यूट के सहयोग से महिलाओं के स्ट्रेस मैनेजमेंट हेतु मेडिटेशन शिविर भी लगाया गया। मौके पर मौजूद महिलाओं को ब्रिगेडियर महासिंह हुड्डा (रिटा.) व टीम ने ध्यान विधि की सहायता से तनाव से निपटने के गुर सिखाये।।

 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे बेटी बचाओ अभियान के संस्थापक एवं समाजसेवी रामेश्वर गोठवाल ने बेटी बचाने का संदेश दिया एवं नृत्य करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में फादर येशुराज , सरपंच करमबीर एवं संस्था की ओर से सुमित कुमार, सिद्धार्थ सहराय , अंकिता , मोहिनी, ममता, दीपक,जतिन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button