बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
Trending

बाबा श्याम के पावन धाम बाघोत क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई 152D पर उतार – चढ़ाव का कट शुरू

आज की ख़बर:

आज, भिवानी: भिवानी महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की जनता की महत्वपूर्ण मांगों को लेकर सांसद धर्मबीर सिंह, राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चौधरी, विधायक श्री सुनील सांगवान (दादरी) और विधायक श्री उमेद पातुवास (बाढड़ा) ने श्री वी. उमा शंकर, आईएएस, सचिव, सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्गों से संबंधित कई लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने की अपील की गई। श्री उमा शंकर ने इन सभी कार्यों को प्राथमिकता देकर शीघ्र निपटाने का आश्वासन दिया।

भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के लंबे समय से लंबित कार्यों का विवरण इस प्रकार है:

राष्ट्रीय राजमार्ग-152D:
महेंद्रगढ़ के गांव बाघोत में उतार-चढ़ाव (कट) का निर्माण।
स्थानीय निवासी वर्षों से इस मांग को लेकर आंदोलनरत थे।

:
दादरी जिले के गांव बिलावल तक सड़क को चार लेन बनाने का कार्य।
इसका अलाइनमेंट स्वीकृत हो चुका है।

हिसार-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग:
इस राजमार्ग को भारतमाला योजना में शामिल कर निर्माण प्रक्रिया शुरू करना।
2018-19 में इसकी सैद

Related Articles

Back to top button