राज्य

बाबा जीतनाथ का 57वां भंडारा व हवन-यज्ञ आयोजित

भिवानी, 23 नवंबर। महम रोड़ लठियावाली जोहड़ी में बाबा जीतनाथ के 57वें भंडारे व हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश तंवर जीएम ने बताया कि यहां पर 23 नवंबर को बाबा जीतनाथ की याद में हर वर्ष भंडारे व हवन-यज्ञ का आयोजन किया जाता है। जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण, श्रद्धालु व साधूसंत भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि बाबा लठिया वाली जोहड़ी पालुवास गांव का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है यहां पर आस- पास की हजारों औरते गोपिका स्नान के लिये इस तीर्थ पर आती है और श्रद्धा से डुबकी लगाती है। इससे उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। यह स्थल बाबा जीतनाथ की तपोभूमि रहा है और गाँव पालुवास अनेक साधु संतों की तपो भूमि रहा है। उन्होंने बताया कि हवन-यज्ञ व भंडारे के सफल आयोजन में समस्त ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सरपंच रणबीर फौजी,पूर्व सरपंच कंवरपाल, पूर्व सरपंच राजल, मंडल अध्यक्ष दिनेश, ओमप्रकाश, नवीन फौजी, कविंद्र फोजी,परमा, सतीश समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button