ब्रेकिंग न्यूज़

बाबा चमन ऋषि धाम खरावड़ पर पवित्र देव उठानी एकादशी पर हुआ विशाल मेले का आयोजन

निकटवर्ती गांव खरावड़ के प्रसिद्ध बाबा चमन ऋषि धाम पर कार्तिक मास की पवित्र देवउठनी एकादशी के अवसर विशाल मेले का आयोजन किया गया।।मेले में कारोर ,कल्हावड और आसपास के गांव के लोगों ने बड़ी संख्या में धाम पर पहुंचकर बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। धाम के पुजारी देवेंद्र ढीले ने बताया कि बाबा चमन ऋषि एक महान तपस्वी संत थे उन्होंने की तपोभूमि पर बने धाम पर आकर सच्चे मन से अरदास करने वालों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। इस अवसर पर सुबह पंडित लक्ष्मी नारायण द्वारा हवन यज्ञ करवाया गया जिसमें गांव की सरपंच सरोज बाला सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। हवन यज्ञ के उपरांत देसी घी के भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। गांव में बड़ी संख्या में शादियों होने के कारण इस बार रक्तदान शिविर और मेडिकल कैंप का आयोजन नहीं किया गया था।

Related Articles

Back to top button