बापोड़ा रोड़ स्थित शांति नगर भिवानी में पीने के पानी की लाईन डलवाने हेतु शान्ति नगर निवासियों का प्रतिनिधिमण्डल जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक्शन से मिला
भिवानी 27 नवम्बर, 2024
जन संघर्ष समिति भिवानी के नेतृत्व में बापोड़ा रोड़ स्थिति शान्ति नगर वासियों का एक प्रतिनिधि मण्डल पीने के पानी की पाईप लाईन डलवाने हेतु जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक्शन सूर्याकांत से मिला तथा अपनी समस्या के समाधान हेतु उन्हें ज्ञापन साँपा। उन्होंने कालोनीवासियों को आश्वासन दिया कि अमृत 2 योजना के तहत शीघ्र ही उनकी समस्या हल कर दी जाएगी।
प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व जन संघर्ष समिति के संयोजक कामरेड ओमप्रकाश, शान्ति नगर निवासी कृष्ण कुमार शर्मा व बिजली विभाग से रिटायर्ड जेई ओमप्रकाश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यह कालोनी 30 वर्ष से पहले आबाद हुई थी, अब इसमें 250 से उपर घर बने हुए हैं। यहां बिजली व कुछ क्षेत्र में सीवरेज सुविधा आई हुई है, परन्तु पीने के पानी की लाईन नहीं है, परिणामस्वरूप महिलाओं को दिन भर पीने का पानी दो किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा है, इस कालोनी की महिलाएं नौकरी पेशा व मेहनत मजदूरी करने घर से बाहर जाती हैं, वे दिन में पानी दूर जाकर भी नहीं ला पाती हैं। पीने व कपड़े धोने के लिए पानी मोल लेना पड़ रहा है। वे कई बार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों व जिला उपायुक्त कार्यालय में अपनी शिकायत के समाधान वास्ते चक्कर काटकर तंग आ चुके हैं। स्थानीय निवासियों ने नगर परिषद सभापति व विधायक घनश्याम सर्राफ के भी चक्कर लगाए हैं तथा हर बार लोकसभा व विधानसभा के प्रत्याशी वोट मांगने के समय कालोनीवासियों से वायदा करके जाते हैं कि जीतने के बाद आपकी कालोनी में पीने के पानी की लाईन डलवाकर इस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा दिला देंगे। परन्तु चुनाव समाप्ति के बाद वापिस लौट कर नहीं आते, कामरेड ओमप्रकाश चुनाव हारने के बाद इस कालोनी में आए और सम्बन्धित विभाग के पास ले गए। कालोनीवासियों ने विभाग के अधिकारियों को आगाह किया कि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आन्दोलन करने पर मजबूर होंगे। आज के प्रतिनिधिमण्डल में संघर्ष समिति के अन्य पदाधिकारी सन्तोष देशवाल, दिलबाग ग्रेवाल, विश्वामित्रा यादव, रामफल देशवाल, महाबीर फौज, प्रताप सिंह सिंहमार, बलजीत मोखरा, सुरेश शर्मा, सुनील स्योराण शामिल थे।