राज्य

बढ़ता वायु प्रदूषण बन रहा है अकाल मौत का मुख्य कारण : त्रिवेणी बाबा

त्रिवेणी बाबा ने प्रवीण नेहरा व प्रदीप नेहरा के टीका कार्यक्रम में किया पौधों का वितरण

भिवानी, 27 नवंबर : आपने सुना होगा कि दिल्ली में आजकल ऑक्सीजन बार खुल गए है, जहां पैसे देकर शुद्ध वायु का सेवन कर सकते है। सुनने में यह थोड़ा अटपटा है, लेकिन वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गई है। दिल्ली के साथ हरियाणा विशेषकर उत्तर भारत गंभीर वायु प्रदूषण की समस्या का सामना कर रहा है। भारत में सालाना 25 लाख से अधिक लोग वायु प्रदूषण के कारण अकाल मौत के शिकार हो रहे है। यह बात त्रिवेणी बाबा ने गांव झुप्पाकलां में प्रवीण नेहरा एवं प्रदीप नेहरा के लग्न व टीका कार्यक्रम मे पौधा वितरण समारोह के दौरान कही। त्रिवेणी बाबा ने कहा कि शहरों में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण मोटर वाहन है, लेकिन उसका सबसे ज्यादा नुकसान रिक्शा चालकों, दिहाड़ी मजदूरों और फुटपॉथ पर अपनी रोजी-रोटी जुटाने वाले मजदूर गरीब परिवारों को उठाना पडम़ रहा है। जहां अमीर लोग अपने घरों में एसी और एयर प्योरिफायर जैसे यंत्र लगा रहे है। शहरों में रहने वाले एक बड़े वर्ग को दिन-रात वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ता है। यह पर्यावरणीय अन्याय का एक बड़ा उदाहरण है। इस मौके पर सेवानिवृत्त अधीक्षक दर्शनानंद नेहरा ने बताया कि शादी एक पवित्र बंधन है। इन्हे दिखावे का माध्यम नहीं बनाना चाहिए। सादगीपूर्ण शादी ना केवल पैसे बचाती है, बल्कि पर्यावरण को भी बचाती है। हमें आज समाज में सादगीपूर्ण एक पार्यवरण् हितैषी शादी को बढ़ावा देना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति को विवाह-शादी में फिजूल खर्ची ना करके उस पैसे को पृथ्वी बचाने के लिए खर्च करने की आवश्यकता है। शादियों में वर-वधु से पौधारोपण करवाने एवं बारातियों एवं मेहमानों को पौधा देने की परंपरा को अपनाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button