बैडमिंटन एसोसिएशन महासचिव राज्य स्तर पर हुए सम्मानित।
खेलों में सराहनीय योगदान के लिए प्रदेश स्तर पर लोकेश गुप्ता को किया सम्मानित।
जिला चरखी दादरी
नरेंद्र राजपूत, चरखी दादरी। बैडमिंटन खेल को जिले में अधिक से अधिक युवा खिलाडियों तक पहुंचाने व इस खेल के लिए की जा गतिविधियों को लेकर जिला चरखी दादरी बैडमिंटन एसोसिएशन महासचिव लोकेश गुप्ता को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है। हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के बैनर तले पंचकूला में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक के दौरान यह सम्मान मिला है। पंचकूला में प्रेसिडेंट हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन व सीनियर रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र सिंह, एचबीए महासचिव अजय सिंघानिया वाईस प्रेसिडेंट आईएएस मोहम्मद शाइन की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान जिला चरखी दादरी बैडमिंटन एसोसिएशन महासचिव लोकेश गुप्ता को सम्मानित किया गया। हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन की सालाना बैठक का आयेजन पंचकूला में किया गया। इसमें शिरकत करते हुए जिला चरखी दादरी बैडमिंटन एसोसिएशन महासचिव लोकेश गुप्ता ने जिले में खेल के बढावा देने के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं सहित अन्य गतिविधियों का ब्यौरा रखा। दादरी जिले की कार्यप्रणाली को सराहा गया। इस दौरान सभी को खेलों के लिए प्रेरित करने हेतु हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान देवेंद्र सिंह व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन महासचिव अजय सिंघानिया, वाईस प्रेसिडेंट आईएएस मोहम्मद शाइन ने भी विशेष रूप से शिरकत की । उन्होने सभी से आहवान किया कि हमें हरियाणा में बैडमिंटन खेल को अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचाने के लिए लगातार बिना रूके व थके प्रयास करने है, जब तक हमारे हरियाणा के खिलाडी विश्व स्तर पर अपना दबदबा न कायम कर ले तब तक हम सभी का लक्ष्य अधूरा है। लोकेश गुप्ता ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि दादरी जिले मे बैडमिंटन खेल के लिए बच्चों का रूझान बडी तेजी से बढ रहा है। जिला स्तर स्पर्धाओं में रिकार्ड संख्या में महिला पुरूष खिलाडी अपनी भागीदारी दर्ज करवा रहे हैं। जिला चरखी दादरी बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रयासों से क्षेत्र के अनेक प्रतिभावान बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर तक अपनी धाक जमाई है। उन्होने पिछले कुछ सालों के दौरान एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित की जाने वाली जिला स्तरीय स्पर्धाओं का संक्षिप्त ब्यौरा भी उनके सामने रखा। अजय सिंघानिया ने लोकेश व समस्त कार्यकारिणी का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि दादरी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के मार्गदर्शन में दादरी जिले के बैडमिंटन खिलाडियों का खेल के प्रति समपर्ण वाकई में सराहनीय है, उनका आत्मविश्वास व खेल के प्रति जुनून काबिले तारिफ है, जरूरत है कि अधिक से अधिक युवाओं तक खेल को पहुंचाया जाए। दादरी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रयासों की भी उन्होंने सराहना की।