बिज़नेसराजनीति
Trending

बैडमिंटन एसोसिएशन भिवानी द्वारा श्री सत्यनारायण गुप्ता की याद में दो दिवसीय जिलास्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।

ईश्वर धामु
आज दिनांक 26 अक्टूबर को भीम स्टेडियम भिवानी में जिला स्तरीय बैडमिंटन खेलों का शुभारंभ किया गया जिसके मुख्यअतिथि श्री महावीर कौशिक आई.ए. एस. जिला उपायुक्त भिवानी थे । इस अवसर पर उपायुक्त महोदय ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को कहा कि हमें प्रतिदिन अपने शरीर को तंदुरुस्त रखने हेतु किसी ना किसी खेल का हिस्सा बनाना चाहिए । उन्होंने कहा है कि जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अथक प्रयासों से आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है । उन्होंने बताया कि जिला भिवानी में बैडमिंटन एसोसिएशन काफी समय से निष्क्रिय थी। उन्होंने कहा कि जिले में बैडमिंटन एसोसिएशन को पुनर्जीवित किया गया है जिसके लिए जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार गुप्ता तथा सचिव सतविंदर सिंह व जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों के अथक प्रयासों को जाता है। उन्होने कहा कि बैडमिंटन एसोसिएशन की जितनी भी जायज मांग हैं वो सभी जिला प्रशासन जल्द से मुहैया करवाएगी क्योंकि जिला भिवानी से अर्जुन अवॉर्डी व डेफ ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट रोहित भाकर तथा महेश सिंहमार डेफ ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सहित काफी संख्या मे बैडमिंटन के उभरते प्रतिभावान खिलाङी प्रतिदिन स्टेडियम के अंदर बैडमिंटन कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। उनको बैडमिंटन कोर्ट में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना आए इसके लिए समस्त संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे । उन्होंने कहा कि जिला भिवानी के लिए यह गौरव के क्षण है कि जिला भिवानी के खिलाडियों ने विभिन्न खेलो में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर,राष्ट्रीय स्तर पर तथा राज्य स्तर पर अनेक पदक प्राप्त करके जिला भिवानी का नाम देश-विदेश में रोशन किया है ।

जिला प्रधान श्री सुरेश कुमार गुप्ता जी ने इस अवसर पर कहा कि बैडमिंटन कोर्ट में बैडमिंटन खिलाड़ी हेतु जितनी भी आवश्यक सामग्री और आवश्यक संसाधन है वह अपनी तरफ से उपलब्ध करवाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे और बच्चों का तन मन धन से हमेशा साथ देंगे । बच्चों को खेलों से संबंधित किट, रैकेट और स्टल आदि की किसी भी प्रकार की कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी । इस अवसर पर जिला सचिव सतविंदर ने कहा कि इस तरह के जिलास्तरीय प्रोग्राम प्रतिवर्ष आयोजित किए जाएंगे ताकि जिले की प्रतिभा निखर कर आए और जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिला भिवानी का नाम रोशन करें। उन्होंने जिला प्रशासन से उम्मीद की की जिला प्रशासन बैडमिंटन एसोसिएशन भिवानी का पूर्ण सहयोग करेंगे । उन्होंने बताया कि आज अंडर 13,अंडर 15, अंडर, 17 अंडर-19 तथा पुरुष एकल डबल तथा वेटरन खेलों का आयोजन किया जा रहा है । कल खेलों का अंतिम दिन है । जिसका समापन समारोह सायं 5:00 बजे किया जाएगा । जिसके मुख्य अतिथि श्री एडवोकेट शिवरतन गुप्ता जी होंगे तथा विशिष्ट अतिथि भिवानी के माननीय विधायक श्री घनश्याम दास सर्राफ जी व सम्मानित अतिथि श्री अशोक कुमार बवानी वाला जनरल सचिव आदर्श महिला महाविद्यालय होंगे ।

आज के कार्यक्रम मे हरियाणा की तरफ से ओपन खेलों के प्रथम गोल्ड व स्कूली खेलों के सिल्वर मेडलिस्ट व सिविल सर्विसेज के गोल्ड मेडलिस्ट श्री अनिल सांगवान, आल इंडिया यूनिवर्सिटी के तीन बार के गोल्ड मेडलिस्ट श्री सतविंदर सिंह व सुखविंदर सिंह, दिल्ली में साई कोच रोहित लोहचब, जिला एसोशिएशन के सयुंक्त सचिव सुरेश अरोङा,स्टैंडर्ड फर्नीचर के निदेशक गंगाबिशन जांगङा, स्वास्थ्य निरीक्षक जगदीश जांगड़ा कैलाश बैटरी के मालिक कैलाश अग्रवाल, राजेन्द्र वर्मा, सुमित दहिया नेशनल चैंपियन, करितेश कुमार नेशनल चैंपियन,नरेन्द्र सिहं सहित बैडमिंटन के खिलाड़ियों सहित उनके अभिभावक शामिल थे ।

Related Articles

Back to top button