बिज़नेस

बिजली पेंशनर्ज सम्मान समारोह आज  जाट धर्मशाला में 

सम्मान समारोह की सभी तैयारियां पूरी
भिवानी, 26 नवंबर। हरियाणा बिजली पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन का जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन 27 नवंबर को प्रात: 9 बजे जाट धर्मशाला में किया जाएगा। इस सम्मान समारोह को लेकर एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक जिला प्रधान बालमुकुंद बापोड़ा की अध्यक्षता में एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक का संचालन महासचिव आरके चावला ने किया। जिला प्रधान बालमुकुंद ने बताया कि सम्मान समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस सम्मान समारोह में 1956-1957 के बीच जन्में पेंशनर्ज को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह के सफल आयोजन को लेकर सभी को जिम्मेवारियों भी सौंपी गई हैं। बैठक में फतेसिंह श्योराण, ओपी रंगा, रामअवतार शर्मा, रविन्द्र  शर्मा, कपूर सिंह ग्रेवाल, सुरेश नागपाल, रामनिवास कौशिक, रणबीर कोंटिया, कृष्ण प्रहलादगढ, रमेश चांगिया, रोशन लाल, सतबीर सिंह, पूर्ण सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button