राज्य

बिजली पेंशनर्ज का 15वां सम्मान समारोह आयोजित

भिवानी, 27 नवंबर। हरियाणा बिजली पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन भिवानी युनिट द्वारा स्थानीय जाट धर्मशाला में 15वां वरिष्ठ बिजली पेंशनर्ज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सेवानिवृत सरकल सुपरीडेंट बीडी भारद्वाज ने की और मुख्यअतिथि के रूप में सेवानिवृत उपमंडल अधिकारी ओपी रंगा ने शिरकत की। सर्वप्रथम दिव्यंगत आत्माओं की आत्म शांति के लिए े दो मिनट का मोन धारण किया। इसके बाद 75 पेंशनर्ज एवं फैमली पेंशनर्ज को एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रिय परिषद के प्रधान एवं मुख्य ओरगेनाइजर सेवानिवृत एसई एसके गर्ग व बीआर आहुजा ने शिरकत की। सम्मान समारोह में हांसी, हिसार, गुरुग्राम, गोहाना, सफीदो, रेवाड़ी के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। केन्द्रीय परिषद के प्रधान एसके गर्ग ने कहा कि पेंशनर्ज की मांगों को सरकार से मनवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। मंच का सफल संचालन एसोसिएशन के प्रधान बालमुकुंद बापोड़ा व महासचिव आरके चावला ने किया।

Related Articles

Back to top button