देश-दुनियाबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
Trending

बीजेपी की पूरी मेहनत पर पानी फेर गए राहुल गांधी

बीजेपी लगातार हुड्डा और सैलजा के बीच तनातनी को मुद्दा बनाकर ही पूरा चुनाव लड़ रही थी अब नारायणगढ़ रैली में हुड्डा व सैलजा का हाथ मिलाना, बीजेपी के लिए बड़े झटके से कम नहीं है।

जंगशेर राणा चंडीगढ़ l 

जंगशेर राणा चंडीगढ़

विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद से बीजेपी लगातार हुड्डा और सैलजा के बीच तनातनी को मुद्दा बनाकर ही पूरा चुनाव लड़ती हुई नजर आ रही है। चुनावी कैंपेन से कई दिन सैलजा की दूरी ने बीजेपी के इस मुद्दे को बल भी दिया। यहां तक कि बीजेपी द्वारा सैलजा के कांग्रेस छोड़ने की खबरें भी उड़ाई गईं। लेकिन पहले कुमारी सैलजा का चुनावी कैंपेन में उतरना, उसके बाद राहुल गांधी की रैली में हुड्डा क साथ मंच साझा करना और अब नारायणगढ़ रैली में हुड्डा व सैलजा का हाथ मिलना, बीजेपी के लिए बड़े झटके से कम नहीं है।

राहुल गांधी ने हुड्डा और सैलजा का हाथ खड़ा करके आपस में जोड़कर बीजेपी के सबसे बड़े चुनावी एजेंडा को धराशाही कर दिया। आपस में हाथ मिलने के बाद हुड्डा और शैलजा दोनों के चेहरे की आई खिलखिलाहट और लंबी मुस्कान बता रही है कि अब पार्टी में सब ठीक है। और कांग्रेस अब पूरा चुनाव एकजुट होकर लड़ने जा रही है।

 

यानी अबतक बीजेपी जिस मुद्दे को पिच बनाकर राजनीतिक चौके-छक्के लगाने की फिराक में थी, राहुल गांधी ने बीजेपी की उसी पिच को उसके पैरों तले से खींच लिया। ऊपर से बीजेपी जिस कुमारी सैलजा को आगे करके दलितों से वोट मांगने जा रही थी, अब वहीं कुमारी सैलजा अपने भाषणों में बीजेपी को जमकर लताड़ लगा रही हैं। बीजेपी के साथ समस्या ये है कि अब वो सैलजा को उल्टा जवाब भी नहीं दे सकती। उससे भी बड़ी परेशानी ये है कि बीजेपी अब चुनाव के बिल्कुल आखिरी लम्हों में नया मुद्दा कहां से लेकर आए।

Related Articles

Back to top button