बच्चों के समग्र विकास को प्रोत्साहित करने के लिए अनारा देवी स्कूल में मनाया बाल दिवस : जेसी कपिल शर्मा
अनारा देवी अग्रवाल विद्यालय मे मनाया बाल दिवस, विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा
![](https://onlinedainikbhaskar.com/wp-content/uploads/2024/11/JCI-780x470.jpeg)
भिवानी, 14 नवंबर : स्थानीय श्रीमती अनारा देवी अग्रवाल विद्यालय में वीरवार को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जेसीआई भिवानी स्टार के सदस्यगण पहुंचे तथा अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्या रीतू खेमका ने की। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों की संबोधन, नृत्य प्रतियोगिता, लेमन रेस सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाया गया। जिसके विजेता प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन तथा सम्मानित किया गया। इस मौके पर जेसीआई भिवानी स्टार के मीडिया इंचार्ज जेसी कपिल शर्मा ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि वे बच्चों से बहुत प्रेम करते थे और उन्हें देश का भविष्य मानते थे। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बाल दिवस मनाने का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों, कल्याण और शिक्षा के महत्व को समझाना और उनके समग्र विकास को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि यह दिन विशेष रूप से बच्चों को सम्मान देने और उनके साथ खुशहाल और सुरक्षित बचपन का संदेश फैलाने के लिए मनाया जाता है। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्या रीतू खेमका ने कहा कि बाल दिवस पर विशेष कार्यक्रमों, खेलों, प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, ताकि बच्चों का आत्मविश्वास बढ़े, उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहन मिले और वे अपने व्यक्तित्व को विकसित कर सकें। इस अवसर पर अनारा देवी स्कूल वह अग्रवाल सभा की तरफ़ से जेसीऑई स्टार टीम का स्वागत अभिनंदन किया गया। जेसीआई स्टार की पूरी टीम का अनारा देवी स्कूल व अग्रवाल सभा का धन्यवाद जताया।