ब्रेकिंग न्यूज़

बच्चो की स्पोर्ट्स मीट में आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल कैरू ने जीती ओवरआल ट्रॉफी व अध्यापको की स्पोर्टस मीट में करियर प्लेनेट स्कूल ने जीती ओवरआल ट्रॉफी 

 प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा जी डी गोयनका स्कूल में तीन दिवसीय स्पोर्टस मीट का किया गया आयोजन
 प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा जी डी गोयनका स्कूल में तीन दिवसीय स्पोर्टस मीट का किया गया आयोजन जिसकी शुरुआत विधायक घनश्याम सर्राफ व उपायुक्त महावीर कौशिक द्वारा की गई। पहले दिन 59 स्कूलों से 2500 बच्चो ने मार्च पास्ट किया उपयुक्त महावीर कौशिक व विधायक घनश्याम सर्राफ ने खेल मशाल जला कर इस स्पर्धा का शुभआरंभ किया। अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने बताया कि इस स्पर्धा में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर रिले लॉन्ग जम्प हाइ जम्प खो खो कबड्डी बास्केट बॉल क्रिकेट वोल्ली बॉल आदि प्रतियोगिताएं राखी गई क्रिकेट के मैच ज़ी लिट्रा वैली स्कूल में आयोजित किए गए जिसमे पूरे जिले से प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपना दम ख़म दिखाया। उन्होंने बताया तीन दिन की इस खेल स्पर्धा में किसी विद्यार्थी व अध्यापक से कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लिया गया व सभी के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई। विधायक घनश्याम सर्राफ ने इस पहल का स्वागत किया व एसोसिएशन को हर संभव समर्थन देने का आश्वाशन दिया। उपयुक्त महावीर कौशिक ने एसोसिएशन को सामजिक व वेलफेयर कार्यों के लिए बधाई दी व जीवन में खेलो के महत्त्व पर जोर दिया।
 प्रतिस्पर्धा के दुसरे दिन भाजपा हरियाणा के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व उनके साथ भाजपा हरियाणा उपाध्यक्ष व विधायक घनश्याम सर्राफ भी बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल हुए। इस दिन मोहन लाल बड़ौली द्वारा सभी विजेता खिलाडियों को मैडल व सर्टिफिकेट दिए गए। ओवर आल ट्राफी आदर्श सीनियर सैकंडरी स्कूल कैरू को सबसे ज्यादा मैडल जितने के लिए दी गई। मोहन लाल बड़ौली ने एसोसिएशन के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंशा की और बतया की वह खुद भी स्कूल व कॉलेज के समय में एक खिलाडी रहे है है। उन्होंने यह विश्वाश जताया कि वह एसोसिएशन द्वारा रखी गई सभी मांगो के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री से एक मीटिंग करवाना सुनिश्चित करेंगे और मिलकर प्राइवेट स्कूलों द्वारा जिन मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है उसका हल मिल कर निकालेंगे। खेल स्पर्धा के तीसरे दिन सभी प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों की स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया जिसमे लोक सभा सांसद धर्मवीर ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता शिवरतन गुप्ता , कदम हॉस्पिटल के निदेशक दीपक बंसल , डा प्रोमिला सुहाग , डा अल बी गुप्ता , ए इ ओ सत्यवान कोच व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत की। इस दिन क्लोजिंग सेरेमनी सिटी मजिस्ट्रेट भिवानी विपिन कुमार द्वारा की गई उन्होंने विजेता अध्यापको को मेडल्स व सर्टिफिकेट दिए व सफल आयोजन के लिए एसोसिएशन को बधाई दी। अध्यापको की स्पोर्ट्स मीट में करियर प्लेनेट स्कूल ने ओवर आल ट्राफी जीती। इस दिन 300 से भी अधीक अध्यापको ने खेल स्पर्धा में भाग लिया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के सभी डायरेक्टर्स व प्रिंसिपल्स को सम्मानित किया गया।
 खेल स्पर्धा में तीनो दिन मंच सञ्चालन जिला महासचिव कर्ण मिर्ग द्वारा किया गया। अध्यक्ष राम अवतार शर्मा ने जी डी गोयनका स्कूल प्रबंधन सिमिति का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया शिक्षा विभाग द्वारा आए हुए सभी स्पोर्ट्स ऑफिशल्स को सम्मानित किया। इस अवसर पर मदन लाल वैद , एसोसिएशन के प्रदेश सचिव राम कुमार , कोषाध्यक्ष श्रद्धानन्द शर्मा , स्पोर्ट्स मीट के कनवीनर सुरेश जांगड़ा , गरिमा सावलानी , यतिंदर नाथ , संजीव श्योराण और प्रवीण सोनी , दीपक शर्मा , अजय गुप्ता , डी एस अग्गरवाल , आशा पाहुजा , कमला गुरेजा , अशोक मुंजाल , नरेश ठुकराल , बिजेन्दर सिंह , सतीश वैद , मनीष वैद , बदन सिंह , जोगेन्दर सांगवान आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button