देश-दुनियाधर्मबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़
बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे सिरसा,बाबा तारा की समाधि पर नवाया शीश
बाबा तारा कुटिया में हुआ श्री हनुमंत कथा का आगाज

राजेन्द्र कुमार सिरसा।
विश्व प्रसिद्ध कथा व्यास एवं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आज सिरसा पहुंचे। वायुसेना केन्द्र से वाहनों के काफिले के साथ पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को श्री बाबा तारा कुटिया पहुंचे। यहां कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने उनका स्वागत किया। श्री बाबा तारा की समाधि पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने शीश नवाया। श्री बाबा तारा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने बागेश्वर धाम सरकार का सिरसा पहुंचने पर स्वागत किया। कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने श्री बाबा तारा की तपोभूमि और बाबा जी के जीवन वृत पर बागेश्वर धाम सरकार से चर्चा की। उन्होंने कुटिया परिसर का भ्रमण किया और भक्तों को आशीर्वाद दिया।आज शाम से धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमंत कथा वाचन शुरू किया।

श्री सालासर धाम मंदिर एवं श्री राम नाम प्रभात फेरी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में सिरसा में पहली बार श्री हनुमंत कथा करवाई जा रही है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री कथा करने के लिए सिरसा पहुंचे हैं। आज से शुरू हुआ कथा का वाचन 17 सितंबर तक रोजाना 3 बजे से 7 बजे तक श्री बाबा तारा कुटिया तारकेश्वरम धाम मेें हनुमंत कथा का आयोजन होगा। विशेष रूप से 15 सितंबर को बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा। आयोजन को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां की गई हैं। भक्तों के बैठने और भंडारा इत्यादि की व्यवस्था भी की गई है।
इस मौके पर पुनीत नारंग, धवल कांडा, धैर्य कांडा, श्री सालासर धाम मंदिर के प्रधान गोपाल सर्राफ, तेज बांसल, राजीव कुमार, इंद्रोश गुर्ज्जर, पूनम सेठी, महेश बंसल,, राजकुमार पहलवान, संजय महिपाल, नरेश गुप्ता, भारत भूषण बंसल सहित अनेक गणमान्य लोग व भक्तगण मौजूद थे।
फ़ोटो विवरण:01:-सिरसा स्तिथ बाबा तारा कुटिया पहुंचे बागेश्वर सरकार।
02:- बाबा तारा की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना करते धीरेंद्र शास्त्री
———