ब्रेकिंग न्यूज़

बगावती दलबदलू नेताओं की किसी भी पार्टी में एंट्री बंद करने की मांग यानि कि दलबदलुओं की राजनीति से बाहर करने की मांग

  • बगावती नेताओं की उनकी पार्टियों में एंट्री बंद करने की मांग
  • सोशल एक्टिविस्ट सूर्य प्रकाश माथुर वैश्य ने भारत के लोकपाल, मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उठाई मांग
  • जनता का भरोसा तोड़कर पार्टी बदलने वाले नेता कभी नहीं कर सकते समाज का भला: सूर्य प्रकाश माथुर वैश्य

गुरुग्राम: सोशल एक्टिविस्ट एवं राजनीतिक विश्लेषक सूर्य प्रकाश माथुर वैश्य ने भारत के लोकपाल, मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बगावती नेताओं की उनकी पार्टियों में एंट्री बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि विभिन्न राजनीतिक दलों में 15 से 20 वर्षों तक जुड़कर काम करने वाले नेता टिकट न मिलने पर अपने स्वार्थ के लिए अपने दलों से नाता तोड़कर जनता का विश्वास खंडित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता का भरोसा तोड़कर पार्टी बदलने वाले नेता कभी देश और समाज का भला नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति समाज की सेवा करने का एक माध्यम है और इसके लिए किसी पद प्रतिष्ठा और कुर्सी की जरूरत नहीं है। इसके बावजूद एमएलए बनने की लालच में इस तरह के राजनेता लोगों के विश्वास को तोड़ने का काम कर रहे हैं। इसलिए जो भी नेता इस तरह की बगावत कर अपनी पार्टी का विरोध करता है, उसे उस राजनीतिक दल में चुनाव के बाद शामिल नहीं किया जाना चाहिए। यही उनके अनैतिक सिद्धांतों की सजा है और इसी में जनता की भलाई भी है क्योंकि 15-20 साल तक किसी राजनीतिक दल में रहकर अपने स्वार्थ के लिए उस पार्टी को धोखा देने वाला व्यक्ति एक दिन जनता को भी धोखा दे सकता है।

Related Articles

Back to top button