Lifestyle

बीके सुमित्रा ने बताया करवा चौथ का आध्यात्मिक अर्थ

बीके सुमित्रा ने बताया करवा चौथ का आध्यात्मिक अर्थ
भिवानी, 20 अक्तूबर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की शाखा सिद्धि धाम प्रमुख राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन ने सुहागिनों को करवा चौथ व्रत का आध्यात्मिक अर्थ बताते हुए कहा कि करवा चौथ का आध्यात्मिक अर्थ है बुद्धि रूपी करवा परमात्म ज्ञान और उजले कर्मों से भरना, 16श्रृंगार मन आत्मा को दिव्य गुणों से सजाना और खानी के मुताबिक मीरा बाई सात भाइयों की बहन थी अर्थात आत्मा सात गुणों से संपन्न जब थी तब उसने पति के लिए व्रत किया। आत्मा जब परमात्मा को भूल जाती है तो उसे ही पति से बिछडऩा कहा गया है और जब चार युगों के बाद जब आत्मा रूपी सजनियों का साजन आकर फिर से उसे सौभाग्यशाली बनाते है। इस अवसर पर बीके आरती, बीके कृष्ण, बीके बसंती, बीके विजय, बीके संतोष, बीके मंजू, बीके सुशील, बीके कमलेश, बीके माया व मीडिया कॉर्डिनेटर बीके धर्मवीर सहित अनेक ब्रह्मावत्स उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button