फीके फीके लगते हैं घनश्याम की मुरली के सुर: भिवानी से बीजेपी के घनश्याम सर्राफ की 5 वीं बार राह आसान नहीं दिखती
इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कॉमरेड ओमप्रकाश इस बार दे सकते हैं घनश्याम को मात

|
भिवानी से बीजेपी के 5 वीं बार उम्मीदवार घनश्याम सर्राफकी राह आसान नहीं दिखती इस बार सर्राफ का मुक़ाबला एक ऐसे नेता से है जो जनता की जड़ों से जुड़ा हुआ है जिसके पास वामपंथी विचार धारा से जुड़ा मजबूत काडर मौजूद है l किसानों मजदुरों के साथ व्यापारियों के आंदोलनों में मजबूती के साथ खड़ा रहा है ऊपर से इंडिया गठबंधन का उन्हें पूरा समर्थन ये सभी खूबियां कॉमरेड ओमप्रकाश को बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम सर्राफ से अलग खड़ा कर देतीं हैं l जबकि घनश्याम सर्राफ के खाते में २० साल की की खुद कि निष्क्रिय राजनीती के सात बीजेपी सरकार की १० साल की एंटी इंकम्बैंसी की स्थिति घनश्याम सर्राफ की स्थिति को कमजोर बना रही है l हालंकि चुनावी नतीजे के बारे में अभी से कुछ कह देना जनता के मतदान के अधिकार पर कुठारा घाट होगा लेकिन सब हालातों को देख कर लगता नहीं घनश्याम सर्राफ 5 वीं बार भिवानी विधान सभा से अपनाविजय रथ कायम रख पाएंगे
इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कॉमरेड ओमप्रकाश इस बार दे सकते हैं घनश्याम को मात