बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़

फाईलों में गुम हुए तोशाम के विकास को लौटाने का का करेंगे काम : शशीरंजन परमार

कैरू में 36 बिरादरी के लोगों ने शशीरंजन परमार को लड्डुओं से तौलकर जिताने का दिया आश्वासन

भिवानी/तोशाम, 30 सितंबर : तोशाम विधानसभा क्षेत्र से पंचायत के निर्दलीय उम्मीदवार शशीरंजन परमार ने कहा कि वे चुनाव जीतने के बाद तोशाम का खोया हुआ सम्मान व फाईलों में गुम हुआ विकास लौटाने का काम करेंगे। शशीरंजन परमार अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत सोमवार को गांव कैरू, बजीणा व बीरण आदि गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।

 

कैरू में 36 बिरादरी के लोगों ने शशीरंजन परमार को लड्डुओं से तौलकर समर्थन किया तथा आश्वासन दिया कि शशीरंजन परमार के साथ पूरा विधानसभा क्षेत्र खडा़ है। ग्रामीणों ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ शशीरंजन परमार का नहीं, बल्कि क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के सम्मान एवं स्वर्णिम भविष्य का चुनाव है तथा प्रत्येक व्यक्ति उन्हे जीताकर विधानसभा भेजने में अपनी भूमिका अदा करेगा। इसके अलावा गांव बजीणा, बीरण में परमार को केलों से तौला शशीरंजन परमार का समर्थन किया गया।

 

 

जनसभाओं को संबोधित करते हुए शशीरंजन परमार ने कहा कि समय कम है, सब जोर लगा दो। कुछ को मैं जगाता हूं, कुछ को तुम जगा दो। उन्होंने कहा कि 5 अक्तूबर को गैस सिलेंडर के निशान का बटन दबाकर आप मुझे जिताएं, उसके बाद तोशाम विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो में कमी नहीं रहने दी जाएगी। शशीरंजन परमार ने कहा कि एक जनसेवक के रूप में उन्होंने काफी काम किए तथा लोगों की विभिन्न समस्याओं का समाधान भी करवाया। जिसके परिणाम भी आज दिख रहे है तथा लोग उनके साथ है।

 

उन्होंने कहा कि वे लोगों की उम्मीदों को बेकार नहीं जाने देंगे तथा उनकी प्राथमिकता तोशाम विधानसभा क्षेत्र के चौतरफा विकास की रहेगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि पांच अक्तूबर को उनके पक्ष में मतदान कर विधानसभा भेजने का काम करें। शशीरंजन परमार ने कहा कि वे वायदा करते है कि तोशाम विधानसभा क्षेत्र की जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे और जब तक विकास का लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता, उनके कदम नहीं रूकेंगे।

Related Articles

Back to top button