प्रदेश के हालात खराब, भाजपा की असलियत आई सामने : किरण चौधरी
गंदा पानी पीने को मजबूर, नारकीय जीवन जी रही जनता
कांग्रेस एकजुट भिवानी में होगा जल्द विरोध प्रदर्शन
कहा:सीईटी पास करने वाले बेरोजगार युवाओं के साथ किया भद्दा मजाक
भिवानी l प्रदेश कांग्रेस की दिग्गज नेता व पूर्व केबिनेट मंत्री किरण चौधरी ने आज भिवानी के विजय नगर स्थित निवास पर पत्रकार वार्ता करते हुए प्रदेश की केंद्र की मोदी और प्रदेश की गठबंधन सरकार पर बड़ा हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर वर्ष युवाओं को 2 करोड़ नोकरी देने की बात पर किरण चौधरी ने कहा कि रोजगार ना मिलने पर बेरोजगार युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं। स्कूलों तक नशा पहुंच गया है पार्को में नशा चलता है लेकिन सरकार के कान पर जु तक नही रेंगती है। उन्होंने गठबंधन सरकार को घेरते हुए कहा कि सीईटी पास करने वाले बेरोजगार युवाओं के साथ किया भद्दा मजाक किया गया है।
हर चीज ऑनलाइन माध्यम से होने पर किया कटाक्ष करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि सरकार को खुद नहीं मालूम कितने पोर्टल खोले गए हैं, सबका सर्वर डाउन रहता है। उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी में बहुत सी त्रुटियां हैं और आईडी में डेटा गलत चढ़ाया गया है जिसके चलते बहुत से लोगों के राशन कार्ड कटे हैं। उन्होंने कहा कि इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है।
उन्होंने कहा कि आज भाजपा की असलियत सबके सामने है। भाजपा की सरकार के 10 वर्ष में आमजन के चश्मा उतर गया है। लोग बीजेपी को समझ चुके है। डबल इंजन की सरकार ने लोगो से वायदे तो बहुत किये लेकिन किया कुछ नही। सभी वर्ग सड़को पर है। युवा के साथ साथ नोकरी पेशा लोग भी सड़को पर है सरकार उनसे बात करने के बजाए नो वर्क नो पे का नोटिस निकाल रही है जबकि सरकार को चहिये की कर्मचारियो से बात करे और कोई हल निकाले।
किरण चौधरी ने कांग्रेस की गुटबाजी पर भी इंकार किया और कहा कि सभी अपना अपना काम कर रहे है। वे पूरे हरियाणा की जनता से मिल रही है। उनकी आवाज को उठा रही है। अब जल्द ही भिवानी में भी कार्यक्रम होगा जिसमें भिवानी के ही लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि उनके कार्यक्रम में एक बात खास होगी कि जिले के लोग ही भाग लेंगे वे ऐसा नहीं करती की बाहर के लोगो को भीड़ के लिए एकत्रित कर लें। मुख्यमंत्री के जन सवांद कार्यक्रम पर भी किरण चौधरी ने कहा कि वहां फिक्सिंग की जाती है। पहले ही कुछ लोगो को सीखा कर अंदर भेज दिया जाता है। ऐसे कार्यक्रमों का कोई फायदा नही होता है।