पार्क के पास कार में सवार व्यक्ति से अफीम बरामद
भिवानी : औद्योगिक थाना पुलिस ने यहां विकास नगर स्थित एक पार्क के पास से एक व्यक्ति को अफीम समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 570 ग्राम अफीम व 01 किलो 250 ग्राम तरल अफीम बरामद की है। इस संबंध में दिनांक 10जून 2023 को औद्योगिक पुलिस थाना में एफआईआर नम्बर 157 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज की गई है।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान यहां बिचला बाजार मस्तों वाली गली निवासी यतेन्द्र शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे रविवार को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि औद्योगिक थाना पुलिस का सिपाही अजय कुमार बीती सायं अपने निजी वाहन से औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी के पास मौजूद था। इसी दौरान उसे सूचना मिली कि विकास नगर एकता पार्क के पास यतेन्द्र शर्मा पुत्र नंदलाल निवासी बिचला बाजार मस्तों वाली गली एक सफेद रंग की गाड़ी में नशीले पदार्थ के साथ मौजूद है।
सूचना के बाद एक एएसआई के साथ अजय कुमार मौके पर पहुंचा और राजपत्रित अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक मनिशा देवी को मौके पर बुलाया। पुलिस ने आरोपी यतेन्द्र शर्मा की तलाशी ली तो उसके कुर्ते की जेब से से 570 ग्राम अफीम व 01 किलो 250 ग्राम तरल अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी यतेन्द्र शर्मा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रविवार को यहां न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे पांच दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया है।