सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ आपराधिक और असामाजिक तत्व पासपोर्ट कार्यालय की ओर से जनता तक पहुँचने का प्रयास कर रहे हैं और पासपोर्ट कार्यालय की ओर से कथित रूप से पैसे की माँग कर रहे हैं। यह दोहराया जाता है कि भारत सरकार ने पासपोर्ट से संबंधित किसी भी मामले के लिए किसी भी एजेंट को अधिकृत नहीं किया है, न ही किसी भी शुल्क का भुगतान (passportindia.gov.in पर दिए गए पासपोर्ट शुल्क के अतिरिक्त) कानूनी है। कृपया आपको प्राप्त होने वाली ऐसी किसी भी कॉल की सूचना स्थानीय पुलिस को दें और कॉल करने वालों द्वारा आपके पास छोड़े गए नंबर और किसी भी विवरण को नोट करें।