पशु पालन विभाग ने नहीं किया अंतिम भुगतान पत्र से भुगतान-
पशु पालन विभाग ने नहीं किया अंतिम भुगतान पत्र से भुगतान-
पशु पालन विभाग ने नहीं किया अंतिम भुगतान पत्र से भुगतान- पशु पालन विभाग ने नहीं किया अंतिम भुगतान पत्र से भुगतान–
कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर। करौली ,राजस्थान पशु पालन विभाग में आहरण वितरण अधिकारीयों ने कर्मचारी को जान बूझ कर, राज्य सरकार के वित्त विभाग के नियमों की अनदेखी कर , कम से कम (अति न्युन राशि ) बेहद विलंब कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराने पर भी पूर्ण भुगतान नहीं किये जा कर, मात्र औपचारिकता पूर्ति मात्र थी। जिला पशु पालन अधिकारियों में सवाई माधोपुर एवम नया जिला करौली अगस्त,1997 में बनने पर यथा स्थितियों में धृष्टता और भृष्टता बनी रही है।
कोई फ़िक्सेशन वेतनमान, वेतन, मकान किराया, नियमानुसार नहीं आज तक नहीं किया गया था और है?? वर्तमान में सेवा रिकॉर्ड गायब कर दिया गया है।कर्मचारी के भविष्य से खिलवाड कर,राज्यादेशों की अवहेलना की है। उत्तरदायी विभाग संज्ञान लेकर कैलाश कौशिक तत्कालीन कर्मचारी को राहत दे गा।