पशु पालन विभाग की कैश बुक और ए.सी.रोल पूर्ति , ड्यूटी कर्मिओं की मौत का सामान–

पशु पालन विभाग की कैश बुक और ए.सी.रोल पूर्ति , ड्यूटी कर्मिओं की मौत का सामान–
कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर। सवाई माधोपुर के बालेर पशु चिकित्सालय का एकल प्रभार- एक प्रभारी पशु चिकित्सा सहायक मदन मोहन की मनमानी पशु पालन का दलाल होने के नाते कायम रही और अन्य कर्मचारिओं के कार्य और उपस्थिति का कोई महत्व ही नहीं रहा ?? पशु पालक सरपंच देवी सिंह एवं ग्राम पंचायत और ग्राम वासियों की प्रत्यक्ष पुष्टि का मायने क्या?? वी.ए.और विभाग नियमों के विपरीत चलता रहा ?? राज्य सरकार ने पशु चिकित्सालय, ग्राम बालेर के लिए स्वीकृत किया है या अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए, राज्य सरकार,वित्त विभाग की राशि का सिर्फ दुरूपयोग ही किया जाता रहा ???
अन्य कर्मिओं के वेतनों को रख कर ए. सी. रोल पर हस्ताक्षर करा लिए जाते रहे ,और मोटी रकम मांगने पर भी नहीं देकर,बाद में देने का अश्वासन ही मिलता था, यह क्रम विगत 2-3 माहों से जारी था, चौकी इंचार्ज पुलिस को बताना जरूरी था ?? ऊपर से स्वेच्छा से अनुपस्थिति रिकॉर्डेड बताना, अन्य कर्मिओं के परिवारों की मौत का सामान है। क्या खायेंगे, क्या परिवार का भरण पोषण करेंगे?? उस समय के लिखित पत्र भी अन्य कर्मी के दूसरी नौकरी लगने पर C.L. लेकर अपना सामान पैकिंग कर दिल्ली जाने को था इसी छतर सहाय /C/O धर्म पत्नी सीता देवी, कादिपुर, कुशक न.1 अलीपुर दिल्ली 110036 था अबका पता नहीं है। इसी छतरसहाय सईस, बालेर से फरवरी, 93 का पूरा वेतन उठाया,ताकि गवाह नहीं बने। फिर भी spl- 2/10-07-1993 सही तो है। आपने राशि अपने निजी काम में क्यों ली ?? खुद गबन करते हो औरों को दलाली कर सेवा से पृथक कराते हो??? इस काम में गैंग बनाकर लूट पाट मचाने की साजिश करने की जरूरत क्यों की गई ?
कैश बुक भरी और पैमेंट रख लिया, फिर आप उधार का प्रमाण पत्र दे रहे हैं ? पुलिस आर.ए .सी. प्लातून कमांडर/ सब इंस्पेक्टर, करण सिंह 7th RAC (भरतपुर) से, स्थानीय चौकी प्रभारी बालेर(स.मा.)को सही बताना, क्या शिकायत और बदनामी है ?? भुगतान नहीं करके भी अन्य कर्मियों के चले जाने पर, वी.ए.एकला चलोरे ! विभागीय भृष्टाचारिओं से मिली भगत कर सेवा समाप्ति न्याय संगत है?? विभाग में अब न्याय की उम्मीद वर्तमान वरिष्ठ अधिकारियों की अच्छी नियत से की जा सकती है।अब क्या शासन, प्रशासन पशु पालन विभाग के पिछले काले कारनामों को धो पायेगा??