rajasthansidhi si baat

*पुलिस ने 02 स्थायी वारंटी और 01 गैरसायल को किया गिरफ्तार।

*पुलिस ने 02 स्थायी वारंटी और 01 गैरसायल को किया गिरफ्तार।*

नीमकाथाना : नीमकाथाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के तहत 02 स्थायी वारंटी और 01 गैरसायल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में देवीलाल उर्फ विक्रम, कमलेश कुमार और योगेश उर्फ टींकु शामिल हैं।

 

पुलिस ने प्रेस नोट मे बताया कि देवीलाल उर्फ विक्रम और कमलेश कुमार पर स्थायी गिरफतारी वारंट जारी थे, जिन्हें 06 माह से फरार होने के बाद गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा, योगेश उर्फ टींकु को शांतिभंग में धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में राजेश गजराज, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी कोतवाली नीमकाथाना की अगुवाई में एक टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। )

Related Articles

Back to top button