Crime
Trending

पुलिस की लचर व्यवस्था से बढ़ी मनचलों की हिम्मत, नहीं है बेटियां सुरक्षित

बेअसर रही महिला की शिकायत, कार्रवाई के बदले तमाशबीन बने पुलिस पदाधिकारी

  • पंचकूला (जंगशेर राणा) : महिला सुरक्षा के तमाम दावे करने वाली शहर की पुलिस महिला की शिकायत पर पिछले दो महीनों से कार्रवाई नहीं कर रही है। सेक्टर-14 की रहने वाली महिला ने सेक्टर-14 और सेक्टर-5 महिला थाने में कई बार पुलिस को उसके साथ हुई छेड़छाड़ की शिकायत दी। इसके बाद भी पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।

महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पांच सितंबर की शाम को अपने बच्चों के साथ घर से सेक्टर-14 की मार्केट में जा थी। जहां दो युवकों ने बीच सड़क पर उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला के विरोध करने पर दोनों युवक उसे बंदूक दिखाकर डराने व धमकाने लगे। महिला जान बचाकर घर की तरफ भागी जिसके बाद युवकों ने घर तक उसका पीछा किया। इसके बाद युवक उसके घर तक पहुँच गए और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। महिला ने पुलिस को शिकयत देने की धमकी दी तो दोनों युवक मौके से फरार हो गए।

महिला ने बताया कि युवक उसके साथ पहले भी छेड़छाड़ कर चुके हैं। उसका मोबाइल नंबर भी कई ग्रुप में डालकर उसे फोन करके धमकी दी। महिला ने बताया कि एक युवक ने उसके ससुर को फोन करके धमकाया और शिकायत वापस लेने की धमकी दी।

डीसी डीसीपी वा थानेदार तीनों है महिला फिर भी नहीं हो रही करवाई

डीसी, डीसीपी व थानेदार तीनों महिला हैं, बावजूद पीड़ित महिला दर-दर भटकने को विवश। महिला के साथ बीच सड़क पर भद्दा बर्ताव महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल है। ऐसी वारदातों से पुलिस के दावों की पोल खुलती दिख रही है।

महिला के शिकायत की जांच की जा रही है, इस मामले में अविलंब न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी
नेहा संधू, एसएचओ महिला थाना

Related Articles

Back to top button