ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पुलिस अधीक्षक ने पदौन्नत निरीक्षकों को स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं ।

कुरुक्षेत्र,(राणा) । जिला पुलिस कुरुक्षेत्र के उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, पूरण दास, प्रदीप कुमार व जगबीर सिंह को निरीक्षक बनाया गया है । जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा व पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मंडल अम्बाला से उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, पूरण दास, प्रदीप कुमार व जगबीर सिंह को निरीक्षक पद पर पदौन्नत करने के आदेश प्राप्त हुए । पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशों की पालना करते हुए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री वरुण सिंगला ने उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, पूरण दास, प्रदीप कुमार व जगबीर सिंह को स्टार लगाकर निरीक्षक पद पर पदोन्नत किया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, पूरण दास, प्रदीप कुमार व जगबीर सिंह ने हरियाणा पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती होकर तथा मेहनत, लग्न व ईमानदारी से अपनी डयूटी करते हुए जिला कुरुक्षेत्र में अपनी सेवाएं दी हैं। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षकों को प्रमोशन की बधाई देते हुए कहा की अब उनकी जिम्मेवारियां भी बढ़ी हैं, इसलिए अपने पद की गरिमा बनाए रखें तथा और ज्यादा मेहनत करते हुए ईमानदारी और सच्ची निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

Related Articles

Back to top button