पैरों में गिर कर पगड़ी रख दंडवत होने की प्रक्रिया मर्यादा अनुकूल नहीं है सर्वखाप इसकी निंदा करती हैं।शीघ्र ही जगह जगह खाप पंचायत की जायेंगी उसके बाद सर्व खाप महा पंचायत का आयोजन होगा।
जसबीर सिंह मलिकअसली चौधराहट किसी भी पैसेवाले राजनैतिक वर्चस्व रखने वाले धर्म गुरु मोडे के सामने चरणागत नहीं हो सकती।पगड़ी मान सम्मान का प्रतीक होती है जो जमीन पर नतमस्तक नहीं हुआ करती।मान मर्यादा के साथ साथ खाप चौधरी के माप दंड सामाजिक नियम तक नहीं पता इन नंबर बनाऊं स्वार्थी और नकली लोगों को।इस बारे संज्ञान ले कर सभी खापों को सूची वृद्ध कर सामाजिक पंचायती नियम मार्ग दर्शिका का होना अत्यंत जरूरी है।
व्यक्तिगत रूप से कोई कहीं भी आ जा सकता है लेकिन अपने आप को चौधरी घोषित करके जाने से पहले खुद अपनी खाप प्रतिनिधियों की मंजूरी लेना आवश्यक होता है जो किसी ने नहीं ली क्योंकि ज्यादातर स्वमसंभू ही हैं।जल्द ही ठोस निर्णय ले कर सर्वसम्मति से आचार संहिता बताई जाये।
एकजुट कर सशक्तिकरण,वैचारिक समानता करना जरूरी हो गया है,पहलम अपना घर ठीक होगा तो बाहर भी ठीक रहेगा।
सर्वखाप स्वरूप समिति इस बारे हरियाणा यूपी दिल्ली में पहले छोटी लोकल खाप पंचायत उसके बाद पूरे भारत की सर्वखाप पंचायत का आयोजन शीघ्र ही करेगी।
सबसे बाते चल रही हैं जल्द इस बारे घोषणा होगी।सभी पुराने आदरणीय खाप चौधरी संपर्क में हैं अच्छी बात यह भी है कि ग्रुप की आप सब युवाशक्ति भी इस महत्वपूर्ण मसले पर साथ है।किसी विशेष मकसद के लिए सर्वसम्मति बनना और उसके लिए एक विचारधारा एक जुटता से चलना ही एकता है। सर्वखाप स्वरूप समिति।।