प्रहरी मंच, राजस्थान इकाई का भव्य फागोत्सव संपन्न

प्रहरी मंच, राजस्थान इकाई का भव्य फागोत्सव संपन्न
जयपुर। प्रहरी मंच, राजस्थान इकाई द्वारा फागोत्सव का आयोजन होटल वेस्टा मौर्या पैलेस में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रसिद्ध कवियों एवं कवयित्रियों ने अपने गीतों, ग़ज़लों और शायरी से ऐसा समां बांधा कि पूरा माहौल फागुनी रंगों में सराबोर हो गया।
प्रहरी मंच के प्रथम ऑफलाइन कार्यक्रम में मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मेजर प्राची गर्ग मुख्य अतिथि रहीं, जबकि हिमाचल के कर्नल विवेक पी. सिंह, साहित्यकारा डॉ. जयश्री शर्मा एवं कवि किशोर पारीक ‘किशोर’ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि वरुण चतुर्वेदी ने की।
राजस्थान इकाई की अध्यक्ष डॉ. कंचना सक्सेना ने बताया कि आमंत्रित कवियों और कवयित्रियों ने ग़ज़ल, गीत, शायरी और कविताओं के जरिए शब्दों के रंग बिखेरकर माहौल को उत्सवमय बना दिया। इस दौरान सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का गुलाल लगाकर पारंपरिक स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ शारदे की स्तुति से हुई, जिसे सचिव डॉ. अंजु सक्सेना ने प्रस्तुत किया। प्रहरी मंच की राष्ट्रीय सचिव एवं इकाई प्रभारी सुशीला शील स्वयंसिद्धा ने मंच का परिचय एवं उसकी उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
स्वागत उद्बोधन महासचिव राव शिवराज ने दिया, जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ. कंचना सक्सेना ने किया।
इस आयोजन में साहित्य प्रेमियों, कवियों, और गणमान्य अतिथियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिसने इसे एक यादगार आयोजन बना दिया।