Crimeब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
Trending

प्रशासन नहीं ले रहा सफाई की संभाल आम आदमी परेशान: रोहतक की सफाई व्यवस्था बुरी तरह चरमराई

 

 

इन दिनों रोहतक की सफाई व्यवस्था बुरी तरीके से चरमरा रही है ।सड़कों पर जहां देखो वहां कचरे के अंबार लगे हैं ।सफाई कर्मचारी जो प्रतिदिन सड़कों पर काम करते नजर आते थे आज कल नजर ही नहीं आ रहे हैं। हनुमान कॉलोनी में जोगियों की धर्मशाला के आसपास तो 5 महीने से सफाई कर्मचारी नहीं आ रहे हैं।

सीवरों और गंदे नालों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर इधर से उधर बहकर फैल रहा है ।

**शहर में सबसे बुरी हालत टी बी हॉस्पिटल **के पास गोहाना रोड की है ,जहां पिछले 3 दिनों से सीवरों और गंदे नालों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर इधर से उधर बहकर फैल रहा है। पैदल चलकर जाने वाले लोगों के लिए यहां से कोई रास्ता नहीं है ,उन्हें कहीं दूर से घूम कर आना पड़ रहा है और काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं । दो पहिया वाहनों के लिए यहां से निकलना महाभारत है ।कोई कोई तो तेजी से चला कर लाता है जिससे चारों तरफ पानी के छिटे लगते हैं।वहीं आसपास के घरों वालों को इस महा गंदगी का सामना करना पड़ रहा है ।अगर ऐसा ही एक-दो दिन और रहा तो यहां कोई महामारी फैल सकती है। गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज की लड़कियों को हॉस्टल से बाहर निकलना दुबभर हो रखा है। निगम प्रशासन को तुरंत सजग होकर इस समस्या का निदान करना चाहिए ।सफाई, शुद्ध जल और स्वास्थ्य सुविधाएं सरकार की पहली प्राथमिकता होती है। ऐसे में प्रशासन को यथाशीघ्र सफाई व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। ताकि आमजन को कष्ट और असुविधाएं ना हो।

Related Articles

Back to top button